10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल वाराणसी व मुजफ्फरपुर में

नवादा (नगर): मगध कप टी-20 अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को वाराणसी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जहानाबाद को सात विकेटों से हरा कर फाइनल में स्थान पक्का किया. जहानाबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते […]

नवादा (नगर): मगध कप टी-20 अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को वाराणसी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जहानाबाद को सात विकेटों से हरा कर फाइनल में स्थान पक्का किया. जहानाबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती ओवरों में 63 रन की साङोदारी किया, लेकिन बाद में धीमी खेल के कारण निर्धारित 20 ओवरों में 131 रनों का लक्ष्य दिया. जहानाबाद की तरफ से बल्लेबाज संतोष ने चार चौकों व दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाया. रिक्की राज ने नवादा 38 रन जोड़े, जबकि जैन काजमी ने चार चौकों की मदद से 22 रन बनाये. वाराणसी की ओर से गेंदबाज प्रमोद यादव ने चार ओवरों में 31 रन देकर तीन विकेट व संजय यादव व सचिव वर्मा ने दो-दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी की टीम 16.5 ओवरों में ही तीन विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया.
वाराणसी की ओर से बल्लेबाज रंजन ने 37 गेंदों में 40 रनों का योगदान पांच चौकों व एक छक्का की सहायता से बनाया. अंकुर ने 27 रनों का योगदान दिया. वाराणसी की बल्लेबाजी शुरू से ही सधी रही, इसके कारण तीन ओवर पहले ही मैच को जीत लिया. फाइनल मैच रविवार को होगा. फाइनल में मुजफ्फरपुर व वाराणसी की टीमें आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने हरियाणा को हरा कर व वाराणसी ने जहानाबाद को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया है. फाइनल मैंच के पहले शनिवार को रेस्ट रखा गया है.
टूर्नामेंट के आयोजन में अध्यक्ष जैकी हैदर, अफसर नवाब, आरपी साहू, संजय साव, राजेश कुमार मुरारी, प्रशांत राय, राजेश कुमार, सुभाष प्रसाद, वरुण शंकर केसरी, मनीष आनंद व सुरेश यादव आदि सक्रिय रूप से लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें