17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकलांग बच्चे सामान्य बच्चों से कम नहीं

नवादा (नगर): विकलांग बच्चों को भी समान बच्चों की तरह पढ़ने व खेलने का अधिकार है. उक्त बातें नि:शक्त बच्चों के माता-पिता के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कहा गया. संकुल स्तर पर आयोजित अभिभावक प्रशिक्षण शिविर में अभिभावकों को नि:शक्त बच्चों की सही देखरेख उन्हें प्रोत्साहित करने तथा कभी भी हेय दृष्टि से नहीं […]

नवादा (नगर): विकलांग बच्चों को भी समान बच्चों की तरह पढ़ने व खेलने का अधिकार है. उक्त बातें नि:शक्त बच्चों के माता-पिता के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कहा गया. संकुल स्तर पर आयोजित अभिभावक प्रशिक्षण शिविर में अभिभावकों को नि:शक्त बच्चों की सही देखरेख उन्हें प्रोत्साहित करने तथा कभी भी हेय दृष्टि से नहीं देखने की नसीहत दिया गया.

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत चलाये जा रहे प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए जिला को-ऑर्डिनेटर सुनील कुमार ने कहा कि सबल नामक इस प्रशिक्षण वर्ग में आये हरिश्चंद्र स्टेडियम की रिया कुमारी के अभिभावक रेखा देवी, गढ़पर के पूनम कुमारी, मोती बिगहा के विजेंद्र यादव, नवीन नगर के विभा कुमारी आदि ने विभाग द्वारा बच्चों को दिये जानेवाले योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. अभ्यास मध्य विद्यालय में हुए अभिभावक प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित डे केयर सेंटर 180 दिवसीय प्रशिक्षण केंद्र आदि के बारे में जानकारी दी गयी.

प्रशिक्षण देने का कार्य रिसोर्स टीचर वीरेंद्र कुमार व श्याम कुमार अकेला ने किया. कार्यक्रम में दर्जनों अभिभावक दृष्टि नि:शक्त, अस्थित नि:शक्त, श्रवण नि:शक्त, मानसिक नि:शक्त आदि बच्चे मौजूद थे. ध्यान रहे कि पूरे जिला में संकुल स्तर पर अभिभावकों के प्रशिक्षण देने का कार्य अलग-अलग तिथियों में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें