नवादा : वित्तीय वर्ष, 2013-14 के बजट पर चर्चा करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति में सभी चिकित्सा प्रभारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व लेखापाल आदि की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में सभी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र के अनुमानित बजट प्रस्तुत करने को कहा गया.
डीपीएम डॉ एसकेपी चक्रवर्ती व स्वास्थ्य प्रबंधक मो इरशाद आलम ने लेखा पालों को बजट तैयार करने का तरीका, बजट मिलान आदि की जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि अनुमानित बजट के आधार पर ही राज्य से नये बजट सत्र के लिए रुपये स्वीकृत की जायेगी.
बैठक में जल्द-से-जल्द सारा कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डॉ उमेश चंद्रा, अमरेंद्र कुमार आर्य सहित सभी चिकित्सा प्रभारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल आदि मौजूद थे.