20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जाकर बीएलओ जोड़ेंगे नये वोटरों के नाम

नवादा नगर : वोटर लिस्ट विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 की शुरुआत एक सितंबर से होगी. इस बार नये वोटरों के नाम जोड़ने व मृत या दूसरे स्थान पर चले गये वोटरों के नाम विलोपन के साथ ही वोटरों के नामों का सत्यापन भी किया जायेगा. उक्त बातें बुधवार को समाहरणालय के डीआरडीए भवन में […]

नवादा नगर : वोटर लिस्ट विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 की शुरुआत एक सितंबर से होगी. इस बार नये वोटरों के नाम जोड़ने व मृत या दूसरे स्थान पर चले गये वोटरों के नाम विलोपन के साथ ही वोटरों के नामों का सत्यापन भी किया जायेगा.

उक्त बातें बुधवार को समाहरणालय के डीआरडीए भवन में हुए बैठक में कही गयी. पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के ससमय सफल क्रियान्वयन के लिए जिलास्तर पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड के मास्टर ट्रेनर, आइटी असिस्टेंट, कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक व भीएलई ट्रेनिंग दी गयी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास व अवर निर्वाचन पदाधिकारी रजौली व आइटी मैनेजर द्वारा सभी उपस्थिति अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
14 विकल्पों के आधार पर होगी वोटरों की पहचान : वोटर लिस्ट में जिन वोटरों का नाम हैं उसे उनके पास रहे अन्य पहचानपत्र से मिलान किया जाना है. वोटर कार्ड के अलावा उस व्यक्ति का अलग से 14 अन्य फोटो युक्त पहचान में से किसी एक पहचान से मिलान के बाद वोटर का सत्यापन करना है. इसके लिए वोटर के पास दूसरे अन्य 14 में से कोई अन्य फोटो युक्त पहचानपत्र होना जरूरी है. इसके आधार पर कोई भी वोटर अपनी नाम का सत्यापन करवा सकता है.
वोटर ऑनलाइन खुद भी कर सकते हैं अपने नाम का सत्यापन
नवादा नगर : वोटर लिस्ट विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 की शुरुआत एक सितंबर से होगी. इस बार नये वोटरों के नाम जोड़ने व मृत या दूसरे स्थान पर चले गये वोटरों के नाम विलोपन के साथ ही वोटरों के नामों का सत्यापन भी किया जायेगा.
उक्त बातें बुधवार को समाहरणालय के डीआरडीए भवन में हुए बैठक में कही गयी. पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के ससमय सफल क्रियान्वयन के लिए जिलास्तर पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड के मास्टर ट्रेनर, आइटी असिस्टेंट, कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक व भीएलई ट्रेनिंग दी गयी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास व अवर निर्वाचन पदाधिकारी रजौली व आइटी मैनेजर द्वारा सभी उपस्थिति अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
14 विकल्पों के आधार पर होगी वोटरों की पहचान : वोटर लिस्ट में जिन वोटरों का नाम हैं उसे उनके पास रहे अन्य पहचानपत्र से मिलान किया जाना है. वोटर कार्ड के अलावा उस व्यक्ति का अलग से 14 अन्य फोटो युक्त पहचान में से किसी एक पहचान से मिलान के बाद वोटर का सत्यापन करना है. इसके लिए वोटर के पास दूसरे अन्य 14 में से कोई अन्य फोटो युक्त पहचानपत्र होना जरूरी है. इसके आधार पर कोई भी वोटर अपनी नाम का सत्यापन करवा सकता है.
एक से शुरू होगा अभियान
उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास द्वारा बताया कि एक से 30 सितंबर तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईभीपी) के अंतर्गत मतदाता ऑनलाइन के माध्यम से सत्यापन स्वयं करायेंगें. इसके लिए मतदाता कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से निर्धारित शुल्क भुगतान कर सत्यापन करा सकते हैं.
निर्वाचन विभागीय निदेश के आलोक में बीएलओ घर-घर जाकर मोबाइल एप के माध्यम से एक से 30 सितंबर तक सत्यापन का कार्य करेंगे. मोबाइल एप के माध्यम से सत्यापन के लिए बीएलओ के एंड्रायड मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड कराये जाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है.
मोबाइल एप से होगा वेरीफाई
आइटी मैनेजर ने कहा कि पीपीटी के माध्यम से वोटर सत्यापन कार्यक्रम व मोबाइल एप के बारे में जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को कहा गया है. वोटर सत्यापन कार्यक्रम के क्रम में सभी लॉजिकल इरर, डीएसई व धुंधले व खराब फोटो से प्रतिस्थापित करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश भी सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें