19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व बाइक की टक्कर में बैंक प्रबंधक की मौत

नवादा : एनएच 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा गांव के समीप ट्रक व बाइक की टक्कर में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के निरीक्षी प्रबंधक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ जबकि बाइक चला रहे वारिसलीगंज के दरियापुर शाखा के शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी प्रबंधक को इलाज […]

नवादा : एनएच 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा गांव के समीप ट्रक व बाइक की टक्कर में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के निरीक्षी प्रबंधक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ जबकि बाइक चला रहे वारिसलीगंज के दरियापुर शाखा के शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी प्रबंधक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

बताया जाता है कि एमबीजीबी, पटना में निरीक्षी प्रबंधक के पद पर पदस्थापित नरहट थाना क्षेत्र के बदलपुर निवासी स्व प्रदीप सिंह के पुत्र कपिलदेव सिंह वारिसलीगंज दरियापुर शाखा का निरीक्षण कर उसी शाखा के प्रबंधक समस्तीपुर निवासी वेदप्रकाश सिंह के साथ बाइक से नवादा लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एनएच 31 पर गोड़धोवा गांव के समीप विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
इससे बाइक पर सवार बैंक के निरीक्षक कपिलदेव सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि शाखा प्रबंधक वेदप्रकाश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. घटना के बाद से ही क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा़ पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें