नगर भवन में सुबह 11 बजे से होगा कार्यक्रम
मैट्रिक व इंटर के स्टूडेंट्स को प्रभात खबर देगा सम्मान
नवादा नगर : प्रतिभाओं को ऊंची उड़ान देने के लिए प्रभात खबर के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रम में जिले भर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा़ प्रभात खबर के द्वारा पिछले कई वर्षों से बिहार व झारखंड के सभी जिलों में यह अायोजन किया जा रहा है. नवादा जिले के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों से वहां के टॉप थ्री स्टूडेंट्स की सूची ली गयी है़ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन, सदर एसडीओ राजेश कुमार के साथ सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार मौजूद रहेंगे़ प्रभात खबर के द्वारा खास कर ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को सम्मान देने के लिए विशेष रूप से प्रखंडस्तरीय स्कूलों से टॉपरों की सूची इकट्ठा की गयी है़
सामाजिक दायित्व के तहत मेधावी छात्र-छात्राओं को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है़ मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा़ आयोजन को सफल बनाने में लीड स्पांसरशिप के रूप में मॉडर्न इंगलिश स्कूल की बड़ी भूमिका है. को-स्पांसर दिल्ली पब्लिक स्कूल का भी सहयोग है़
इसके अलावा ए-वन कंपीटीशन सेंटर के अमरदीप सिन्हा, नरेश टीचिंग सेंटर के नरेश सर, आरपीएस कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के रंजय कुमार, जीवनदीप पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ उर्मिला भगत का मार्गदर्शन, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक आरपी साहू का सक्रिय सहयोग मिल रहा है़ सिरदला के बीपीएम इंटरनेशनल स्कूल और हिसुआ के मैक्सवेल पोगो किड्स प्ले स्कूल का भी साथ मिल रहा है.