हिसुआ : प्रखंड के चितरघट्टी पंचायत के भदसेनी गांव में बिजली नहीं रहने के मामले में गांव के लोगों को मुखिया व स्थानीय जन प्रतिनिधियों को दोषी ठहराया है. बुधवार को इस मामले में गांव के लोगों ने जनप्रतिनिधियों का पुतला जलाया. इधर, मुखिया व अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त की है. मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिजली के तारों को जब चोर काट लेता है, तब इसमें मुखिया क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक व उनके प्रयास से गांव में बिजली आयी.
पर, तार को काट लिया गया़ अब चुनाव के समय कुछ लोग किशोर और युवाओं को बहका कर पुतला दहन और वोट नहीं देने का जाल फैला रहे हैं. गौरतलब हो कि बुधवार को गांव में बिजली नहीं रहने के मामले पर मुखिया और वार्ड सदस्यों का पुतला दहन किया गया था़ बिजली नहीं, तो वोट नहीं का मुद्दा उठाया गया और संकल्प लिया गया़ मुखिया वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह मुद्दा और समस्या बड़े जन प्रतिनिधियों सांसद और विधायक का है फिर भी गांव में बिजली लाने के लिए वे लगातार दौड़ रहे हैं. तार लगाने का काम माह-दो माह में शुरू होने वाला है़