झगड़ा तो परिवार के मुखिया से था
Advertisement
पुलिस ने पूछे सवाल, आखिर बच्चों से किस बात का बदला
झगड़ा तो परिवार के मुखिया से था इस्लामपुर : कारी देवी को बच्चे चाची व मामी कह कर पुकारते थे. बच्चों के मन में कारी देवी के लिए कोई हीन भावना नहीं थी, लेकिन बच्चों के माता-पिता कारी के व्यवहार से हमेशा खफा रहते थे. माता-पिता कारी देवी के पास अपने बच्चों को नहीं भेजते […]
इस्लामपुर : कारी देवी को बच्चे चाची व मामी कह कर पुकारते थे. बच्चों के मन में कारी देवी के लिए कोई हीन भावना नहीं थी, लेकिन बच्चों के माता-पिता कारी के व्यवहार से हमेशा खफा रहते थे. माता-पिता कारी देवी के पास अपने बच्चों को नहीं भेजते थे. मंगलवार की सुबह सभी तीनों बच्चे घर के पास खलिहान में खेल रहे थे. इसी बीच मौके पर पहुंची उस महिला ने तीनों को भूंजा खाने को दिया. बच्चे को क्या पता था कि इस भूंजे में जहर मिला हुआ है. मंगलवार को स्थानीय खटोला बिगहा गांव में घटी यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना के बाद महिला अपने घर से फरार है.
पुलिस ने पूछताछ के लिए उसकी बहन को हिरासत में लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि कारी देवी का अपने पति से भी झगड़ा चल रहा था. वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. महिला का नैहर व ससुराल इसी गांव में था. वह अपनी गोतनी व सास से आये दिन झगड़ा किया करती थी. हालांकि उसका पति अपनी पत्नी के इस व्यवहार का विरोध किया करता था. मंगलवार को शैलेंद्र नट की पुत्री स्वीटी कुमारी व टुन्नी सपेरा का पुत्र सन्नी कुमार व पुत्री राधा कुमारी एक साथ खेल रहे थे. इसी बीच वह महिला बच्चों के पास पहुंच कर तीनों को भूंजे में जहर मिला कर खिला देती है. पुलिस ने बताया कि सभी तीनों बच्चे घर का बासी भात भी खाये थे. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की असली सच्चाई पता चल पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement