19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद में हों शामिल: सांसद

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहारशरीफ : स्थानीय किसान कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद कौशलेन्द्र कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस मौके पर सांसद श्री कुमार ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थी जीवन का अहम हिस्सा है. हर विद्यार्थी को खेलकूद में बढ़ चढ़कर भाग लेना […]

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

बिहारशरीफ : स्थानीय किसान कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद कौशलेन्द्र कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस मौके पर सांसद श्री कुमार ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थी जीवन का अहम हिस्सा है.

हर विद्यार्थी को खेलकूद में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कॉलेज में आरसीसी ढलाई एवं उच्च प्रकाश स्तंभ देने की घोषणा की. कॉलेज के प्राचार्य डा. दिलीप कुमार ने इस मौके पर कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए संकल्पित है. यहां विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है. कार्यक्रम में प्रो. हरिनारायण प्रसाद सिंह, डा. दशरथ प्रसाद यादव, डा. अजीत कुमार सिंह, डा. अवधेन्द्र कुमार सिंह चौहान, डा. अशोक कुमार, डा. एके अचल, डा. यदुनंदन प्रसाद, जिवेश कुमार सहित अन्य कॉलेज कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें