तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के धनगांवागढ गांव की घटना
Advertisement
जमीन विवाद में हुई गोलीबारी से एक महिला की मौत
तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के धनगांवागढ गांव की घटना बिहारशरीफ : तेल्हाड़ा थाने के धनगांवागढ़ गांव में बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी के दौरान गोली लगने से महिला की मौत हो गयी. वह धनगांवागढ़ गांव निवासी सिद्धेश्वर बिंद की पत्नी साको देवी (38 वर्ष) बतायी जा रही है. साको देवी बाजार […]
बिहारशरीफ : तेल्हाड़ा थाने के धनगांवागढ़ गांव में बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी के दौरान गोली लगने से महिला की मौत हो गयी. वह धनगांवागढ़ गांव निवासी सिद्धेश्वर बिंद की पत्नी साको देवी (38 वर्ष) बतायी जा रही है. साको देवी बाजार में कुछ सामान लाने जा रही थी, इसी दौरान उसे गोली लग गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. धनगांवागढ़ निवासी गोवर्धन बिंद व झिल्ली बिंद के बीच गली का विवाद था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष बुधवार की सुबह आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से मारपीट होने लगी. इसी दौरान गोवर्धन बिंद ने गोली चला दी. गोली पड़ोस के साको देवी को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना Âबाकी पेज 13 पर
जमीन विवाद में हुई गोलीबारी…
मिलते ही तेल्हाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. थानाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतका साको देवी के पति सिद्धेश्वर बिंद ने गोवर्धन बिंद सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही आरोपित घर छोड़ कर फरार है. आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने दावा किया कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मृतका के पति ने चार के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
बिहारशरीफ
जमीनों की जल्द होगी नापी
मुहिम. बिहारशरीफ-गया फोर लेन के कारगिल चौक से स्थान होगा परिवर्तित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement