पिकनिक मनाने आये लोगों को हुई परेशानी
Advertisement
राजगीर में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से लगा जाम, परेशानी
पिकनिक मनाने आये लोगों को हुई परेशानी राजगीर : नव वर्ष के दिन रविवार को राजगीर रेलवे क्रासिंग से लेकर मां जरा देवी मंदिर सड़कमार्ग तक महाजाम का दृश्य था. वहीं राजगीर- गया मार्ग के बीच स्थित रोपवे तक वाहनों का काफिला सड़कों पर रेंगते हुए नजर आया. लगभग दस किलोमीटर तक का सड़क मार्ग […]
राजगीर : नव वर्ष के दिन रविवार को राजगीर रेलवे क्रासिंग से लेकर मां जरा देवी मंदिर सड़कमार्ग तक महाजाम का दृश्य था. वहीं राजगीर- गया मार्ग के बीच स्थित रोपवे तक वाहनों का काफिला सड़कों पर रेंगते हुए नजर आया. लगभग दस किलोमीटर तक का सड़क मार्ग का हाल काफी अस्त व्यस्त रहा. जिसमें लोगों को वाहनों से नीचे उतरकर पैदल ही कुंड स्नान व वनभोज की तैयारी मे जाते देखे गये. इस दौरान पुलिस को जाम हटाने में बेहद मशक्कत का सामना करना पड़ा.
नव वर्ष के मौके पर छोटे बड़े वाहनों से आवागमन करते काफिले ने बिहारशरीफ-राजगीर-गया मार्ग को पूरे दिन भर अस्त व्यस्त कर दिया. रेलवे स्टेशन मोड़, बस स्टैंड चौक, मेला बाईपास रोड, सूर्य कुंड व वीरायतन मोड़, मां जरा देवी के अलावे रोपवे मोड़ पर महाजाम का दृश्य नजर आया. जहां तैनात पुलिस बल को जाम हटाने में काफी मेहनत करनी पड़ी. जाम ऐसी थी कि लोगों को अपने वाहनों से उतरकर पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ा.
इस दौरान पुलिस को जाम छुड़ाने के क्रम में पसीने छुटते नजर आये. मजे की बात तो यह है कि इस महाजाम में राजगीर थानाध्यक्ष की भी गश्त लगा रही सुमो वाहन भी इस महाजाम मे फंसी रही. रविवार होने के कारण मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी बसों व पर्यटकों के वाहनों को इस जाम से निकलने में घंटों लगे. सबसे ज्यादा परेशानी विदेशी पर्यटकों के वाहनों को इस महाजाम से निकलने के दौरान हुई. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा उक्त मार्गों के मध्य पड़ने वाले खाली मैदानी इलाकों जैसे अजातशत्रु किला मैदान,मलमास मेला स्थल क्षेत्र आदि स्थानों पर वाहनों को लगाने का निर्देश देते देखे गये. उधर मां जरा देवी मंदिर से आगे रोपवे जाने वाली मार्ग के दोनो किनारों पर वाहनों के लगा दिये जाने से आवागमन कर रही गाड़ियों को निकलने में और भी कठिनाई हो रही थी. जिससे वाहनों के काफिले को रेंगते हुए देखा गया. वही रोप वे के मुख्य द्वार से लेकर परिसर तक गाडि़यों का काफिले के कारण लगे जाम ने लगभग एक किलोमीटर तक रोप वे चेयर लिफ्ट व विश्व शांति स्तुप दर्शन करने आये लोगों को पैदल चलने पर मजबुर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement