अगलगी के बाद घर के जले सामान .
Advertisement
घर में आग लगने से चार लाख की संपत्ति राख
अगलगी के बाद घर के जले सामान . बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सिविल कोर्ट के पेशकार दिनेश प्रसाद सिंह के घर में रविवार को आग लग जाने से करीब चार लाख की संपत्ति राख हो गयी. दिनेश प्रसाद घर में ताला लगा कर सपरिवार बेटी के ससुराल में होने वाले […]
बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सिविल कोर्ट के पेशकार दिनेश प्रसाद सिंह के घर में रविवार को आग लग जाने से करीब चार लाख की संपत्ति राख हो गयी. दिनेश प्रसाद घर में ताला लगा कर सपरिवार बेटी के ससुराल में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने हरनौत प्रखंड के गोसाई बीघा जा रहे थे. जैसे ही दिनेश प्रसाद सिंह भागनबीघा पहुंचे, उन्हें फोन से स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि आपके घर में आग लग गयी है. इस सूचना के बाद दिनेश प्रसाद सपरिवार वापस अपने घर लौट गये हैं. रास्ते से ही उन्होंने घटना की जानकारी अग्निशमन केंद्र व नगर थाने को दी.
दिनेश प्रसाद सिंह के घर पहुंचने पर दमकल विभाग की टीम व स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे थे. पीड़ित ने बताया कि अगलगी की इस घटना में करीब चार लाख रुपये की संपत्ति जल गयी है. जले सामानों में एक गोदरेज, दो फ्रीज, एक वाशिंग मशीन, किवाड़, खिड़की, चौखट, ड्रेसिंग टेबल, सोफा, पलंग, कपड़े व अन्य सामान शामिल है. पीडि़त दिनेश सिंह ने बताया कि घर से निकलते वक्त बिजली कटी हुई थी. घर में मिस्त्री काम पर लगा था. उन मिस्त्री और लेबर को घर देखने को बोल कर घर से निकले थे. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण फ्रीज का ब्लास्ट करना हो कसता है. फ्रीज की आग धीरे-धीरे अन्य सामानों में पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में खेत की रजिस्ट्री का कुछ महत्वपूर्ण कागज भी जल गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement