सर्च अभियान में शामिल पुलिस .
Advertisement
राजगीर की पहाड़ियों पर चलाया सर्च अभियान
सर्च अभियान में शामिल पुलिस . राजगीर : पर्यटक स्थल राजगीर के विपूलांचल पर्वत पर आये दिन हो रहे अपराधिक वारदात को लेकर डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को सर्च व क्लिन अभियान चलाया गया. इस सर्च अभियान में कई थानेदार सहित एसटीएफ के तीस जवान, दंगा निरोधक दस्ता के 60 जवान, एसएलसी […]
राजगीर : पर्यटक स्थल राजगीर के विपूलांचल पर्वत पर आये दिन हो रहे अपराधिक वारदात को लेकर डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को सर्च व क्लिन अभियान चलाया गया. इस सर्च अभियान में कई थानेदार सहित एसटीएफ के तीस जवान, दंगा निरोधक दस्ता के 60 जवान, एसएलसी के 30 जवान और लाठी पार्टी के 60 जवान सहित 200 जवान और पुलिस पदािाकारी मौजूद थे. अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए दल में शामिल सभी अधिकारी पुलिस पदाधिकारी व जवान राजगीर के पहाडि़यों और जंगलों में पूरे दिन हॉफती रही.
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि राजगीर विपुलांचल पर्वत पर इधर लगातार हो अपराधिक वरदात पर विराम लगाने को लेकर यह अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर बढ़ते आपराध को रोकने के लिए तीन टीम का गठन किया गया है. हर टीम में एक पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो लगातार पहाड़ों, ढलानों और जंगलों पर नजर रखेंगे. संदिग्ध व्यक्तियों पर भी पुलिस की कड़ी नजर होगी. बताया जाता है कि पिछले रविवार को कलकता से राजगीर घुमने आये दो पर्यटक जब वे विपुलागिरी पर्वत पर भगवान महावीर मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे, तभी पहाड़ी के बीच में अज्ञात अपराधियों ने चाकू से बार कर और पिस्तौल का भय दिखाकर उनसे लूटपाट किया था. जिसमें दोनों पर्यटक घायल हो गये थे. वहीं मंगलवार को भी इसी पहाड़ी पर एक महिला को गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई थी. परंतु महिला किसी तरह वहां से भागने में सफल रही.
इस सर्च अभियान में सर्जिकल इंस्पेक्टर बृजेन्द्र कुमार सिंह, एसटीएफसी चिता प्रभारी विश्वजीत सिंह, राजगीर थाना इंस्पेक्टर उदय शंकर, गिरियक थाना प्रभारी नंद किशोर प्रसाद, छबिलापुर थाना प्रभारी दिनेश मालाकार, बेन थानाध्यक्ष बिकाऊ राम सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement