नूरसराय (नालंदा) : नूरसराय थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को धर दबोचा. थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्रह्लाद नगर गांव में छापेमारी कर एक देशी कट्टा व तीन 15 बोर के जिंदा कारतूस के साथ गांव के ही भरत चौहान व अवध बिहारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि भरत चौहान पूर्व के चार लूट कांड व आर्म्स एक्ट का अभियुक्त था, जो फरार चल रहा था.