Advertisement
ड्यूटी के लिए बनाये गये रोस्टर
इमरजेंसी चिकित्सा सेवा भी मरीजों को मिलेगी बिहारशरीफ. जिले के हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा अस्पताल में शुक्रवार से 24 घंटे चिकित्सा सेवा मरीजों के लिए शुरू हो गयी है. इस व्यवस्था से मरीजों को अब इलाज कराने में सहूलियत हो गयी है. इस अस्पताल में मरीजों को इमरजेंसी चिकित्सा सेवा भी मिलनी शुरू हो […]
इमरजेंसी चिकित्सा सेवा भी मरीजों को मिलेगी
बिहारशरीफ. जिले के हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा अस्पताल में शुक्रवार से 24 घंटे चिकित्सा सेवा मरीजों के लिए शुरू हो गयी है. इस व्यवस्था से मरीजों को अब इलाज कराने में सहूलियत हो गयी है. इस अस्पताल में मरीजों को इमरजेंसी चिकित्सा सेवा भी मिलनी शुरू हो गयी है.
सिविल सर्जन डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि इस अस्पताल में मरीजों को अब हर दिन चौबीसों घंटे चिकित्सा सेवा सहज रूप से मिलेगी. मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सीएस डॉ सिंह ने बताया कि मरीजों को रात में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में रोशनी के लिए जेनेरेटर की व्यवस्था की गयी है. ताकि जरूरत पड़ने पर जेनेरेटर से रोशनी की सुलभ तरीके से उपलब्ध हो सके. मरीजों को चौबीसों घंटे चिकित्सा सेवा मिले इसके लिए वहां पर चार चिकित्सक तैनात हैं.
इसके अलावा कई पारा मेडिकल स्टॉफ भी तैनात हैं. इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी करने के लिए डॉक्टरों का रोस्टर चार्ट बनाया गया है. रोस्टर के अनुसार ही चिकित्सक व कर्मी ड्यूटी करेंगे और इलाज कराने आने वाले मरीजों को चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे. ओपीडी कक्ष में पहले से ही रोस्टर के अनुसार डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी करने में लगे हैं. सीएस डॉ सिंह ने बताया कि हरनौत पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि इस अस्पताल का साप्ताहिक निरीक्षण करें और जरुरत के अनुसार वहां पर व्यवस्था करें.
साथ ही इसका प्रतिवेदन सीएस को उपलब्ध करायें. मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाय. जीवनरक्षक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे. जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस की सुविधा प्रभारी को उपलब्ध कराने को कहा गया है. ताकी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement