10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंजपर में बनेेगा उच्च क्षमता का पुल : ललन

जल संसाधन मंत्री ने तटबंध मरम्मत कार्यों का लिया जायजा बिहारशरीफ : शनिवार को राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह नालंदा पहुंचे और बाढ़ बचाव के लिए हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. श्री सिंह ने बिंद, सरमेरा के कई स्थानों पर जाकर तटबंध, जमींदारी बांध बनाये जाने वाले […]

जल संसाधन मंत्री ने तटबंध मरम्मत कार्यों का लिया जायजा

बिहारशरीफ : शनिवार को राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह नालंदा पहुंचे और बाढ़ बचाव के लिए हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. श्री सिंह ने बिंद, सरमेरा के कई स्थानों पर जाकर तटबंध, जमींदारी बांध बनाये जाने वाले कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को समय पर पूरा करें. साथ ही काम भी टिकाऊ व गुणवत्तापूर्ण कराने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि बाढ़ से लाखों करोड़ों का नुकसान नहीं हो यह सरकार का दायित्व है. भ्रमण के बाद सर्किट हाउस में डीएम डॉ.त् याग राजन के साथ कर विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने तटबंध निर्माण, पुल-पुलिया मरम्मत की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग होनी चाहिए, ताकि काम समय पर पूरा हो सके. सभी बांध सुरक्षित होने चाहिए. विभाग के कार्यपालक अभियंता अधीक्षण अभियंता को आदेश दिया कि कार्य पूरा होने तक 30 जून तक बिहारशरीफ में ही कैंप करें. प्रतिदिन के कार्यों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दें. कार्य में लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई करने को भी कहा गया.
केनार बांध के पास व मड़वा, हुुसैना धनवाडीह के कार्य को युद्व स्तर पर पूरा करें. रहुई के गंजपर में बने पुल से पानी के बहाव की क्षमता कम होने की बात प्रकाश में आने पर कहा कि तत्काल और मजबूत कर दें.अगले सीजन में और अधिक क्षमता बाला पुल बनाया जायेगा.
विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी सजग होकर काम करें. डीएम श्री राजन ने कहा कि संभावित बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इस मौके पर सभी एसडीओ सभी वरीय अधिकारी, सीओ, बीडीओ आदि मौजूद थे. भमण के दौरान स्थानीय विधायक जितेन्द्र कुमार, डीएम डॉ. त्याग राजन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें