शब-ए-बरात पर फातिमा पढ़ने जा रहे थे युवक
Advertisement
ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, मौत
शब-ए-बरात पर फातिमा पढ़ने जा रहे थे युवक हिलसा (नालंदा). हिलसा-फतुहा मार्ग पर चंदकुरा गांव के पास रविवार की देर रात्रि में ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. सभी करायपरशुराय बाजार के निवासी थे. शब-ए-बरात को लेकर तीन युवक एक बाइक पर […]
हिलसा (नालंदा). हिलसा-फतुहा मार्ग पर चंदकुरा गांव के पास रविवार की देर रात्रि में ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. सभी करायपरशुराय बाजार के निवासी थे. शब-ए-बरात को लेकर तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर अपने पुरखों की कब्र पर फातिमा पढ़ने के लिए हिलसा बाजार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मरनेवालों में करायपरशुराय बाजार निवासी मो जाकी अनवर के पुत्र मो चांद (17 वर्ष) अपने दो दोस्तों मो फिरोज के पुत्र मो सोनू (16 वर्ष) एवं मो मेहदीहरान के पुत्र शकील अहमद (16 वर्ष) के साथ रविवार की देर रात्रि में शब-ए-बरात के मौके पर फातिमा पढ़ने के लिए हिलसा जा रहा था.
इसी दौरान चंदकुरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ओवलोडेड ट्रक ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे तीनों युवकों की मौत हो गयी़
गया मेंे पेड़ से टकरायी बस, 18 यात्री घायल
वजीरगंज (गया) : गया-नवादा मेन रोड पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के केवला गांव के निकट अप्सरा नामक बस गया से वजीरगंज जाने के दाैरान एक स्काॅर्पियो को बचाने के चक्कर में एक पेड़ से टकरा गयी. इससे बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद केवला हाट व अासपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और वजीरगंज थाने की पुलिस को सूचना दी.
ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी, वजीरगंज भेजा गया. इनमें कुछ घायलों को सीधे एंबुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. बस की पेड़ में इतनी जोरदार टक्कर हुई थी कि ड्राइवर पवन कुमार व एक अन्य यात्री राजू कुमार बस के अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गये. दोनों को बाहर निकालने के लिए अर्थमूवर व डंपर बुलाना पड़ा. फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में बस के अगले हिस्से को काट कर कप्लिंग मशीन के सहारे बस को खिसका कर दोनों को बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement