Advertisement
छठे चरण के लिए अधिसूचना आज,कल से नामांकन शुरू
दस प्रखंडों में अब तक 22 हजार लोगों ने कराया नामांकन रिटायर्ड कर्मी भी मुखिया बनने के फिराक में बिहारशरीफ. होली के बाद एक बार फिर से चुनावी ठयार बहने लगी है. पंचायत चुनाव को लेकर छठे चरण के चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी हो जायेगी. साथ ही नामांकन कार्य 27 मार्च से […]
दस प्रखंडों में अब तक 22 हजार लोगों ने कराया नामांकन
रिटायर्ड कर्मी भी मुखिया बनने के फिराक में
बिहारशरीफ. होली के बाद एक बार फिर से चुनावी ठयार बहने लगी है. पंचायत चुनाव को लेकर छठे चरण के चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी हो जायेगी.
साथ ही नामांकन कार्य 27 मार्च से शुरू हो जायेगा. छठे चरण में हिलसा करायपरसुराय में नामांकन कार्य होना है. नामांकन को लेकर के लोगों में भारी उत्साह है. अभी तक बिहारशरीफ, अस्थावां , गिरियक,सरमेरा,नूरसराय,थरथरी,रहुई,बिंद, इस्लामपुर राजगीर प्रखंडों में नामांकन से लेेकर नाम वापसी की सभी प्रक्रिया का समापन्न हो चुका है. इन प्रखंडों के लिए छह पदों के लिए 22 हजार लोग नामांकन का परचा दाखिल कर चुके हैं. पहले से लेेकर तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का दौर भी शुरू हो गया है. चुनाव मैदान में तरह-तरह के लोग मैदान में नामांकन कराया है. सेवा से रिटायर्ड कर्मी भी मैदान में कुद पड़े है.
सदर प्रखंड के छबिलापुर पंचायत से मुखिया पद के लिए सुरेश प्रसाद ने मैदान में उतरे है. वे सदर अस्पताल में सीनियर फर्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थे. सेवा के दौरान ही वे 2012 में वीआरस ले चुके है. उनका कहना है कि स्वाभिमान के कारण सर्विस से वीआरएस ले लिये है. समाज सेवा में शुुरू से ही रूचि है. जिला परिषद अध्यक्ष का पद सामान्य होने के बाद कई दिग्गज लोगों ने भी अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement