जिले में 15 से 29 फरवरी तक परिवार कल्याण कार्यक्रम चलाया जायेगा
Advertisement
सिजेरियन की उपलब्धि बढ़ाएं
जिले में 15 से 29 फरवरी तक परिवार कल्याण कार्यक्रम चलाया जायेगा बिहारशरीफ : स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर उपलब्धि लाने के लिए डीएम डॉ.त्यागराजन ने जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को कार्यों में सुधार लाने की हिदायत दी. वरना कार्रवाई की जाएगी. अस्पतालों में सिजेरियन की उपलब्धि बढ़ाएं और जरूरतमंद लोगों को इसकी सुविधा अवश्य […]
बिहारशरीफ : स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर उपलब्धि लाने के लिए डीएम डॉ.त्यागराजन ने जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को कार्यों में सुधार लाने की हिदायत दी. वरना कार्रवाई की जाएगी.
अस्पतालों में सिजेरियन की उपलब्धि बढ़ाएं और जरूरतमंद लोगों को इसकी सुविधा अवश्य उपलब्ध करायें. शनिवार को डीएम डॉ.त्यागराजन सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया.प्रभारियों को निर्देश दिया कि सभी एपीएचसी का सुचारू रूप से संचालन करें. परिवार नियोजन कार्यक्रम में नालंदा जिला सूबे में सबसे आगे है. इसमें और बेहतर लाने के लिए कदम उठाया जाय.जिले में 15 से 29 फरवरी तक परिवार कल्याण कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दौरान आठ हजार बंध्याकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.जिले के पांच अस्पताल एकंगरसराय,गिरियक, हरनौत,करायपरशुराय , कतरीसराय में अभी बायोमीट्रिकमशीन से हाजिरी नहीं बनायी जा रही है.इन अस्पतालों में यह सिस्टम शीघ्र लागू की जाय.वरना संबंधित कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं होगा.इस्लामपुर अस्पताल की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाये जाने पर प्रभारी से स्पष्टीकरण किया गया तथा कार्यों में सुधार लाने की हिदायत दी गयी.
छह अस्पतालों के मेजर ऑपरेशन की उपलब्धि संतोषजनक नहीं
जिले के नूरसराय,चंडी ,हरनौत,सरमेरा, रहुई एवं सिलाव अस्पतालों की मेजर ऑपरेशन की उपलब्धि को डीएम ने संतोषजनक नहीं पाया.संबंधित प्रभारियों को इसमें सुधार लाने को कहा.सभी अस्पतालों के इनडोर में इलाज की सुविधा बढ़ाने को कहा.राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल को मॉडल बनाने की दिशा में पहल करने को कहा.हरनौत में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर निर्माण के लिए सरकार को पत्र लिखने को कहा.रहुई एवं करायपराशुराय अस्पतालों में भाड़े पर एम्बुलेंस रखने को कहा.पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी सीडीपीओ को भी दी गयी. आंगनबाड़ी सेविकाओं के कार्यों पर नजर रखने को कहा. जिस सेविकाओं का कार्य संतोष नहीं पाया जाएगा उसे चयनमुक्त की कार्रवाई की जाएगी.
समीक्षा के दौरान रहुई,गिरियक,कतरीसराय के अस्पतालों के जनवरी माह के पोलियो राउंड में उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाया.रहुई प्रभारी ने जवाब दिया कि डॉक्टर,कर्मी, स्वास्थ्य प्रबंधक की कमी है. इस पर डीएम ने सीएस को निर्देश दिया कि अविलंब रहुई में डॉक्टर,बीसीएम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक की बहाली की जाय.
समय पर डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय.15 फरवरी को बच्चों को मिड डे मील खिलाने के बाद ही अल्बेंडाजोल की गोली खिलाने को कहा। अगर रात में खाने के बाद खायें तो और भी अच्छा.इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित मोहन प्रसाद, डॉ निहाररंजन राय,ज्ञानेन्द्र शेखर,डॉ राजेंद्र चौधरी,रमेश कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement