सावित्री बाई फुले की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
नारी शिक्षा की बड़ी पैरोकार थीं सावित्री बाई फुले
सावित्री बाई फुले की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित बिहारशरीफ : स्थानीय बिहार क्लब में रविवार को माली-मालाकार कल्याण समिति की जिला इकाई द्वारा प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले की जयंती समारोह आयोजित की गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रयाग भगत ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रजापिता समाज सेविका बहन बीके […]
बिहारशरीफ : स्थानीय बिहार क्लब में रविवार को माली-मालाकार कल्याण समिति की जिला इकाई द्वारा प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले की जयंती समारोह आयोजित की गयी.
समारोह की अध्यक्षता प्रयाग भगत ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रजापिता समाज सेविका बहन बीके अनुपमा व बीके पूनम भी मौजूद थी. इस अवसर पर वक्ताओं ने शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले की जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही दहेज प्रथा,शराब बंदी पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर अरूण कुमार सैनी,भीम मालाकार,प्रमोद कुमार,अनिल सैनी,रवि कुमार,पंकज कुमार,जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
इधर, स्थानीय मोगल कुआं मोहल्ले में राष्ट्रीय नाई महासभा ने सावित्री बाई फूले की 185 वीं जयंती को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के प्रदेश सचिव विनय कुमार आलोक ने की. इस अवसर पर वक्ताओं ने सावित्री बाई फूले को देश की पहली महिला अध्यापिका, नारी शिक्षा की प्रेरणा स्रो व नारी मुक्ति आंदोलन की पहली नेत्री बताया.
1848 से लेकर 1852 तक सावित्री बाई फूले ने अपने पति के साथ मिल कर एक के बाद एक लड़कियों का स्कूल खोल कर सामाजिक क्रांति का बिगुल बजाया था. वह महिला शिक्षा की सबसे बड़ी पैरोकार थी.
कार्यक्रम को राकेश बिहारी शर्मा, हरेंद्र चौधरी ने संबोधित किया. इस मौके पर सुजीत कुमार,प्रो. महेश्वर ठाकुर,विशुनदेव कुमार,सुधीर कुमार,मनोज कुमार,अखिलेश कुमार,अजय कृष्ण,धनंजय कुमार,शिवेंद्र कुमार,अजीत कुमार मिश्रा, सुजीत कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement