कम टैक्स वसूली पर नगर आयुक्त ने की कार्रवाई
Advertisement
ननि के दो कर्मियों का वेतन बंद
कम टैक्स वसूली पर नगर आयुक्त ने की कार्रवाई बिहारशरीफ : नगर निगम के दो टैक्स कलेक्टरों का वेतन बंद करने का आदेश दिया गया है. राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त कौशल कुमार ने कार्रवाई की हैं. सोमवार को समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में लापरवाही बदारशत […]
बिहारशरीफ : नगर निगम के दो टैक्स कलेक्टरों का वेतन बंद करने का आदेश दिया गया है. राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त कौशल कुमार ने कार्रवाई की हैं.
सोमवार को समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में लापरवाही बदारशत नहीं की जायेगी. कर्मियों को तीन दिन में सात लाख टैक्स वसूली करने को कहा गया.
धीमा वसूली करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.
टैक्स कलेक्टर शिव कुमार प्रसाद वार्ड पांच के शिव कुमार प्रसाद, वार्ड 15 के अवधेश पासवान का वेतन बंद कर दिया गया है. इस माह में 30 लाख राजस्व का लक्ष्य दिया गया था.
जिसमें कर्मियों द्वारा अब तक 23 लाख रुपये की वसूली की गयी है. तीन दिन में सात लाख पूरा करने को कहा गया है. बड़े बकायेदारों व मार्केट से राजस्व वसूली के लिए टीम गठित किया गया है. इस मौके पर सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा,अमरेश राज, टैक्स कलेक्टर शैलेन्द्र कुमार, अनिल रविदास आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement