बिहारशरीफ : पुलिस ने एक साथ 17 डकैतों की गिरफ्तारी की है. अपराधियों के पास से लूट के 97 हजार नकद व मोबाइल फोन बरामद किये हैं. गिरफ्तार सभी अपराधियों ने अपने अपराधों को स्वीकारते हुए पुलिस को कई सनसनीखेज जानकारियां उपलब्ध करायी हैं. सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में एसपी ने बताया कि इसी वर्ष अगस्त में सिलाव थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी गांव निवासी शकुंतला देवी के घर अपराधियों ने लूटपाट की.
घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों द्वारा महिला के घर में सीढ़ी लगा कर घर में रखे लोगों को बंधक बना कर नकद व सोने के आभूषण लूट लिया गया था. एसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा जुटायी गयी संपत्ति की जानकारी पुलिस लेने में जुटी है.