बिहारशरीफ : कुष्ठ बीमारी पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाया है. मरीजों को बेहतर और सुलभ तरीके से चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सकों को आधुनिक पद्धति की जानकारी देने के लिए ट्रेंड करने की योजना बनायी गयी है.
ताकि मरीजों को बेहतर इलाज कर बीमारी से निजात दिलायी जा सके. इसी कार्ययोजना के तहत जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (संचारी रोग) नालंदा डाॅ रविन्द्र कुमार इलाज के बेहतर गुर सीखने के लिए तमिलनाडु गये हैं. वे वहां पर पांच दिनों तक आधुनिक ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे.
ट्रेनिंग:स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण कार्य योजना के तहत सेंट्रल लेप्रोसी टीचिंग एंड रिसर्च संस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय प्रदेश कुष्ठ शिक्षण और अनुसंधान संस्थान, चंगलपटू (तमिलनाडु) में विशेषज्ञ अनुसंधानकों द्वारा ट्रेनिंग दी जायेगी. विशेषज्ञों द्वारा कुष्ठ बीमारी के बेहतर चिकित्सा के लिए आधुनिक पद्धति बतायी जायेगी.
आधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त कर डीएलओ कुष्ठ के मरीजों को अच्छी चिकित्सा उपलब्ध करा रोग से चंगा करा सकेंगे. सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रविन्द्र कुमार चंगलपटू में 27 नवंबर तक ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे. विभाग की कार्ययोजना के मुताबिक अगले चरण में जिला कुष्ठ विभाग के अन्य कर्मी भी तमिलनाडु एवं कोलकाता जा कर इलाज के बेहतर गुर सीखेंगे.