बिहारशरीफ : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार बियर से भरी तीन हजार बोतलों को जब्त किया है.पुलिस को यह कामयाबी जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर हाइस्कूल के पास से सोमवार की देर संध्या मिली.तीन हजार बियर की बोतल को एक पिकअप वैन में भर कर बिहारशरीफ से कतरीसराय भेजा जा रहा था.
Advertisement
बियर से भरी तीन हजार बोतलें जब्त
बिहारशरीफ : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार बियर से भरी तीन हजार बोतलों को जब्त किया है.पुलिस को यह कामयाबी जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर हाइस्कूल के पास से सोमवार की देर संध्या मिली.तीन हजार बियर की बोतल को एक पिकअप वैन में भर कर बिहारशरीफ से कतरीसराय भेजा जा रहा था. […]
गिरियक थानाध्यक्ष महेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस द्वारा मौके से पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है,जबकि पिकअप वैन में बैठा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि बियर की जब्ती के बाद इससे संबंधित जितने भी कागजात पिकअप वैन के चालक द्वारा पुलिस को दिखाये गये वह सभी कागजात की जांच उत्पाद विभाग से करायी गयी,सभी कागजात फर्जी पाये गये.पुलिस ने जांच के बाद बताया कि उक्त बियर को कतरीसराय के मायापुर गांव निवासी सचिन कुमार नामक व्यक्ति ने बिहारशरीफ से मंगवाये थे.
पुलिस ने दावे के साथ कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के ख्याल से बियर की बोतलें मंगवायी गयी थी. पुलिस द्वारा इस संबंध में गिरफ्तार चालक से कई तरह की विशेष जानकारियां ली है.थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस दो लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है.छापेमारी को लेकर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement