10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिस्टम के आगे विवश हुई पोस्टमार्टम की प्रक्रिया

बिहारशरीफ : पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया मृत शरीर के स्टीचिंग के बाद ही समाप्त होता है,हालांकि ऐसा होता नहीं है.बहुत कम ही मौके पर ऐसा देखा गया है कि चिकित्सक पोस्टमार्टम के बाद बॉडी के स्टीचिंग तक वहां मौजूद रहते हैं.बॉडी के स्टीचिंग का काम इससे जुड़े चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के हाथों छोड़ दिया जाता […]

बिहारशरीफ : पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया मृत शरीर के स्टीचिंग के बाद ही समाप्त होता है,हालांकि ऐसा होता नहीं है.बहुत कम ही मौके पर ऐसा देखा गया है कि चिकित्सक पोस्टमार्टम के बाद बॉडी के स्टीचिंग तक वहां मौजूद रहते हैं.बॉडी के स्टीचिंग का काम इससे जुड़े चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के हाथों छोड़ दिया जाता है.चिकित्सकों का मानना है कि डेड बॉडी के अंत्यपरीक्षण प्रक्रिया के अंत में उसका स्टीचिंग काफी मायने रखता है. नियमत: ऐसा होना आवश्यक है.अंत्यपरीक्षण का काम कई एक्सपर्ट की गैरहाजिरी में ही संपन्न करा लिया जाता है.
नियम कहता है कि सभी तरह के एक्सपर्ट की मौजूदगी में ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाये. विशेष हालात में सदर अस्पताल प्रशासन चिकित्सकों के एक बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराती है.जानकार बताते हैं कि पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सा पदाधिकारी को फॉरेंसिक विभाग से विशेषज्ञता हासिल होना लाजिमी है. इतना ही नहीं पोस्टमार्टम कक्ष में ही संबंधित चिकित्सक को व्यक्ति के सही मृत्यु के कारणों की जानकारी अपने रिपोर्ट में लिख देनी है.
हो सकती है मानव अंगों की तस्करी!
मृत मानव अंगों की तस्करी भारी पैमाने पर होने की खबर आये दिन आती रहती है.अभी पिछले दिनों देश के एक जिले से ऐसी ही खबर मीडिया में सुर्खियों में रही थी,जहां अंत्यपरीक्षण कक्ष से ही मानव अंगों को निकाल कर तांत्रिक को बेच दिया जाता था. जांच में यह बात सामने आयी कि अंत्यपरीक्षण के बाद चिकित्सक की मौजूदगी में शव का स्टीचिंग नहीं होने का फायदा उठाया जाता था.
तांत्रिक के पास कहां से आता है मानव अंग : यक्ष प्रश्न यह उठता है कि आखिर तांत्रिक के पास मानव अंग आते कहां से हैं.
नाम नहीं छापने की शर्त पर श्मशान घाट पर तामशी पूजा करने वाले एक तांत्रिक ने बताया कि कुछ पैसे खर्च कर ऐसे मानव अंग को खरीदा जा सकता है.तांत्रिक ने बताया कि छोटे बच्चों का अंग काफी महंगा मिलता है. ऐसे अंगों की खरीदारी काफी गोपनीय तरीके से की जाती है.
हालांकि उसने यह नहीं बताया कि वह कहां से ऐसे अंगों की खरीदारी करता है.
पोस्टमार्टम कक्ष में यह सुविधाएं अति आवश्यक
1.फॉरेंसिक एक्सपर्ट
2.फायर आर्म एक्सपर्ट
3.केमिकल एक्सपर्ट
4.एयर कंडिशन लैस कक्ष
5.मृत शरीर रखने के लिए डीप फ्रिजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें