19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोगरा कॉलेज की बीएड डिग्री को सरकार ने किया अमान्य

इस कॉलेज की डिग्रीवाले सभी शिक्षक चाहे नियमित हों या नियोजित हटेंगे शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीइओ को लिखा पत्र बिहारशरीफ (नालंदा) : सोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिहारशरीफ की बीएड डिग्री पर बहाल शिक्षक चाहे वे नियमित हो या नियोजित सभी को हटाया जायेगा. राज्य सरकार ने इस कॉलेज की बीएड डिग्री को […]

इस कॉलेज की डिग्रीवाले सभी शिक्षक चाहे नियमित हों या नियोजित हटेंगे
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीइओ को लिखा पत्र
बिहारशरीफ (नालंदा) : सोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिहारशरीफ की बीएड डिग्री पर बहाल शिक्षक चाहे वे नियमित हो या नियोजित सभी को हटाया जायेगा. राज्य सरकार ने इस कॉलेज की बीएड डिग्री को ही अमान्य कर दिया है.
पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस कॉलेज की बीएड डिग्री पर बहाल सभी शिक्षकों को सेवा से मुक्त करने का आदेश शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर.के. महाजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. डीइओ को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि इसमें नियमित व नियोजित शिक्षक भी शामिल है.
यहीं नहीं किसी तरह के नियोजन में इस संस्थान की डिग्री की कोई मान्यता नहीं मिलेगी. सोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिहारशरीफ को वैद्य कॉलेजों की सूची में शामिल नहीं किया गया है. मान्यता प्राप्त संस्थान नहीं होने के कारण इस संस्थान की डिग्री को ही अमान्य कर दिया गया है.
सोगरा कॉलेज में तीन-चार सत्रों की हुई थी पढ़ाई : सोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 90 के दशक में तीन-चार सत्रों में बीएड की पढ़ाई हुई थी. इस कॉलेज से सैकड़ों छात्र बीएड की डिग्री लेकर बिहार सहित दूसरे प्रदेशों में शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा इस संस्थान की डिग्री को अमान्य कर दिये जाने से इस संस्थान की बीएड की डिग्री लेकर बिहार सहित दूसरे प्रदेशों में शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं.
राज्य सरकार द्वारा इस संस्थान की डिग्री को अमान्य कर दिये जाने से इस संस्थान के बीएड की डिग्री लेकर नौकरी प्राप्त करनेवाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 2014 में इस कॉलेज से डिग्री लेकर शिक्षक के पद पर जिले में नौकरी करने वाले करीब एक दर्जन शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी. उस समय विभाग ने उन सभी शिक्षकों को सरकार से सत्र की मंजूरी प्राप्त नहीं रहने का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें