Advertisement
केंद्र की तरह सूबे में भी होगा परिवर्तन
मटिहानी विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन मोदी ने देश का विकास किया : रामकृपाल मटिहानी : भाजपा जैसी एक भी पार्टी नहीं है. कांग्रेस को जिस तरह से केंद्र से हटाया गया उसी तरह से बिहार से नीतीश सरकार को हटाना है. उक्त बातें मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए […]
मटिहानी विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन
मोदी ने देश का विकास किया : रामकृपाल
मटिहानी : भाजपा जैसी एक भी पार्टी नहीं है. कांग्रेस को जिस तरह से केंद्र से हटाया गया उसी तरह से बिहार से नीतीश सरकार को हटाना है. उक्त बातें मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहीं. पीएम नरेंद्र मोदी की चर्चा करते हुए कहा कि गरीब परिवार का बेटा प्रधानमंत्री बना है.
अधिकांश नेता धन कमाने आते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया है. वे आजीवन कार्यकर्ताओं का सम्मान और पार्टी का विकास करते रहेंगे. नीतीश सरकार में नीचे से ऊपर तक कर्मचारी लूटने में लगे हैं. लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस लालू जी को बिहार की जनता ने सम्मन दिया, वही लालू जी अपने खानदान को स्थापित करने के लिए नीतीश कुमार की गोद में जाकर बैठ गये हैं.
विधानसभा के चुनाव में एनडीए की सरकार बननी तय है. सांसद डॉ भोला सिंह ने स्थानीय विधायक पर चोट करते हुए कहा कि यहां पैसे की संस्कृति हावी है. 20 वर्षो से गंगा कटाव से पीड़ित बांध पर हैं. उनको पुनर्वासित नहीं किया गया. भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बेगूसराय के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कमल का खिलना तय है.
मटिहानी सीट पूरे बिहार में प्रतिष्ठा की सीट होगी. भाजपा नेता सव्रेश कुमार ने कहा कि बिहार में कोई महागंठबंधन नरेंद्र मोदी व भाजपा की बढ़ती ताकत के सामने नहीं चल पायेगा. भाजपा विनिवेश मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक कुंदन कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है.
भाजपा वाणिज्य मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में लालू व नीतीश के द्वारा जो हालात पैदा किया जा रहा है उससे बिहार में कमल खिलने से कोई नहीं रोक सकता. इस मौके पर भाजपा के बेगूसराय प्रभारी मिथिलेश तिवारी, विधायक सुरेंद्र मेहता, रामानंद राम, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामलखन सिंह, ललन प्रसाद सिंह उपस्थित थे. अध्यक्षता भाजपा दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने की व संचालन मटिहानी भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम सिंह ने किया.
सूबे में महागंठबंधन का असर नहीं
बेगूसराय (नगर) : आज तक पंचायत प्रतिनिधियों को अपने अधिकार से वंचित रखा गया है. नीतीश कुमार की सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को हाशिये पर ला दिया. आनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव में भाजपा की सरकार बनी तो पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार से लैस कर उन्हें सशक्त बनाया जायेगा. उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने शनिवार को शहर के मेन रोड स्थित भाजपा नेता प्रदीप हिसारिया के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहीं.
श्री यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो एक-एक करोड़ से पंचायत भवन बनाया जायेगा. वार्ड सदस्यों को साइकिल उपलब्ध करायी जायेगी. इस मौके पर उन्होंने बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव में एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार को बेगूसराय और खगड़िया के विकास के लिए विजयी बनाने की अपील की. श्री यादव ने नीतीश और लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि महागंठबंधन का असर बिहार में नहीं पड़नेवाला है. नीतीश के राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है.
उन्होंने कहा कि आनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव में बिहार में कमल का खिलना तय है. इस मौके पर जिले के प्रभारी सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, महेश्वर सिंह बाबा, कृष्ण मोहन पप्पू, डॉ संजीव कुमार अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
बेगूसराय(नगर) : शहर के लोहियानगर स्थित आर्यभट्ट के छात्र बरौनी राजेंद्र नगर निवासी विनोद कुमार प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार ने आइआइटी एडभांस की परीक्षा में 5399 वां रैंक प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है. उक्त छात्र वर्ष 2014 में एसएनएनआर कॉलेज, चमथा से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे.
आर्यभट्ट के निदेशक सह प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर ने राहुल को मिठाई खिला कर बधाई दी. इस मौके पर राहुल के पिता भी उपस्थित थे. इस मौके पर सफल छात्र राहुल ने अपने अन्य साथियों से भी अपील की कि अगर कठिन मेहनत की जाये तो सफलता अवश्य मिलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement