बिहारशरीफ : प्रश्न पत्र लीक की चर्चा के बीच जिले के सभी 31 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रही है. जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से शुक्रवार को एक फर्जी परीक्षार्थी सहित आठ परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.
Advertisement
मुन्ना भाई सहित आठ परीक्षार्थी निष्कासित
बिहारशरीफ : प्रश्न पत्र लीक की चर्चा के बीच जिले के सभी 31 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रही है. जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से शुक्रवार को एक फर्जी परीक्षार्थी सहित आठ परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. बिहारशरीफ अनुमंडल के अंतर्गत नालंदा कॉलेज परीक्षा केंद्र से तीन,राजगीर अनुमंडल स्थित […]
बिहारशरीफ अनुमंडल के अंतर्गत नालंदा कॉलेज परीक्षा केंद्र से तीन,राजगीर अनुमंडल स्थित मध्य विद्यालय राजगीर से तीन व पीटीजेएम कॉलेज,राजगीर परीक्षा केंद्र से दो परीक्षार्थी को कदाचार में लिप्त रहने के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं एन ज्योति हाइस्कूल परीक्षा केंद्र से दूसरे के बदले परीक्षा देते एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया. इधर प्रश्नपत्र लीक की खबर फैलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिलाधिकारी बी कार्तिकेय के निर्देश पर सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर जिले में प्रश्न पत्र लीक की खबर को पूरी तरह अफवाह बताया तथा परीक्षार्थियों को इस पर ध्यान नहीं देने की नसीहत दी.
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रशासन की कड़ी निगरानी में सील प्रश्नपत्र ट्रेजरी से केंद्रों तक पहुंचाने व पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा शुरू होने के ठीक पूर्व सील खोलने की प्रक्रिया अपनाने के कारण जिले में लीक होने की कोई गुंजाइश नहीं है. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के पुख्ता व्यवस्था के कारण कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement