Advertisement
अपराधियों ने जदयू नेता को मारी गोली, गंभीर
वारदात : एनएच-31 पर घटना को दिया अंजाम, पटना रेफर – निजी कार से घर लौटने के दौरान हाइवे पर घटी घटना – घटना की जानकारी से अनभिज्ञता दिखायी पुलिस ने कहा स्पष्ट जानकारी नहीं बिहारशरीफ : गुरुवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने जदयू के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष […]
वारदात : एनएच-31 पर घटना को दिया अंजाम, पटना रेफर
– निजी कार से घर लौटने के दौरान हाइवे पर घटी घटना
– घटना की जानकारी से अनभिज्ञता दिखायी पुलिस ने कहा स्पष्ट जानकारी नहीं
बिहारशरीफ : गुरुवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने जदयू के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सिंह उर्फ शेरा को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों द्वारा चाकुओं से वार किया गया. यह घटना जिले के राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-31 पर स्थित विजवन पर गांव के समीप घटी.
यह क्षेत्र दीप नगर थाना के अधीन आता है. चिकित्सकों के अनुसार श्री शेरा के बदन पर चार गोलियों के निशान पाये गये हैं. घटना के बाद घायल प्रदेश उपाध्यक्ष को उनके परिचितों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें चिंताजनक हालात में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रदेश उपाध्यक्ष अपने व्यक्तिगत कार्य को पूरा कर अपने निजी वैगन आर कार से अकेले ड्राइव करते हुए दीप नगर थाना क्षेत्र स्थित देवधा गांव अपने घर लौट रहे थे,ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि पल्सर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने कार को ओवर टेक कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दी.
अपराधियों द्वारा उनके बदन पर चाकुओं से भी हमले किये गये. घायल के भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर एक चाकू भी पाया गया है. वारदात के बाद आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी है.
एसडीपीओ सदर ने बताया : घटना के संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ शम्स अफरोज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है,हम स्वयं घटनास्थल को देखने जा रहे हैं. पुलिस घटना की जानकारी लेने में जुटी है.उन्होंने बताया कि घायल किस पार्टी से संबंध रखते हैं,इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
पुलिस को नहीं थी सूचना
घटना के करीब एक घंटे बीत जाने के बावजूद भी संबंधित थाना पुलिस को घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी.घटना के बाद जब घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया तो उस वक्त भी कोई पुलिस पदाधिकारी घटना की जानकारी लेने सदर अस्पताल तक नहीं पहुंचा.
सदर अस्पताल से करीब पांच सौ गज की दूरी पर दीप नगर थाना पुलिस गश्ती जीप लगाये खड़ी थी. जब पत्रकारों ने इस घटना के संबंध में गश्ती जीप पर बैठे थाना के सहायक थानाध्यक्ष अवधेश कुमार से घटना की जानकारी लेनी चाही तो वह घटना से अनभिज्ञता दरसाते हुए कहें कि उन्हें इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement