19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ रुपये में भर रहा थैला

हरी सब्जियों के मूल्य में कमी, आलू 40 रुपये में पांच किलो न सिर्फ आलू बल्कि हरी सब्जियों के मूल्य में काफी गिरावट आ गयी है. फूलगोभी एवं बैगन का भाव तो इस कदर गिर गया है कि अब यह गनौरा हो रहा है. मजे की बात यह है कि सिर्फ एक सौ रुपये में […]

हरी सब्जियों के मूल्य में कमी, आलू 40 रुपये में पांच किलो
न सिर्फ आलू बल्कि हरी सब्जियों के मूल्य में काफी गिरावट आ गयी है. फूलगोभी एवं बैगन का भाव तो इस कदर गिर गया है कि अब यह गनौरा हो रहा है. मजे की बात यह है कि सिर्फ एक सौ रुपये में ही अब लोगों का थैला आलू-प्याज व हरी सब्जियों सहित सलाद के लिए गाजर, चुकुंदर व टमाटर से भर जा रहा है.
सबसे ज्यादा फजीहत सब्जी उत्पादकों को हो रही है. बाजार समिति तक सब्जियों को लाने में लगे वाहन भाड़ा निकाल पाना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा है.
बिहारशरीफ : सप्ताह भर पूर्व जब लोग सब्जी खरीदने बाजार पहुंचते थे तो एक सौ रुपये में उनका थैला भी नहीं भर पाता था, लेकिन अब स्थिति ठीक इसके उलटवार है. न सिर्फ फूलगोभी बल्कि कई हरी सब्जियों का भाव इस कदर गिर गया है कि अब यह गनौरा हो रहा है.
सोमवार को जिले के सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी स्थानीय रामचंद्रपुर स्थित बाजार समिति में औने – पौने मूल्य पर फूलगोभी की खरीद- बिक्री की जा रही थी. कमोबेश यही स्थिति भंटा बैगन की भी देखी गयी. कुछ कदम और आगे बढ़ा तो पौष्टिकता से भरपूर हरी – भरी पालक का मूल्य भी काफी नीचे लुढ़का मिला.
सलाद में शामिल टमाटर, गाजर एवं चुकुंदर के भाव में भी काफी गिरावट रही. थोक मंडी में यह 40 से 50 रुपये ( प्रति पांच किलो )के हिसाब से बेचा जा रहा था. आलू का भाव भी नीचे लुढ़क गया. इसके कारण आलू 50 की जगह 40 रुपये (प्रति पांच किलो ) बिक रहा था. मजे की बात यह रही कि हरी सब्जियों के मूल्य में काफी गिरावट के बावजूद खरीदारों की संख्या काफी कम दिखी.
नतीजतन किसानों को सब्जियों को यहां तक लाने में लगे वाहन का भाड़ा भी निकल पाना मुश्किल हो रहा था. हालांकि हरी सब्जियों में शामिल करैला के मूल्य में कोई खासा अंतर नहीं देखा गया. सब्जी बाजार में इसके मूल्य में थोड़ी सी गिरावट देखी गयी. इस कारण करैला 150 से 175 रुपये( प्रति पांच किलो)के हिसाब से बिक रहा था. इसी प्रकार प्याज के मूल्य में प्रति किलो तीन से छह रुपये गिरावट देखी गयी. उत्तम किस्म का प्याज 100 से 120 रुपये ( प्रति पांच किलो )बिक रहा था.
फूलगोभी व बैगन हो रहा गनौरा :बाजार समिति मंडी में फूलगोभी एवं बैगन की आवक ज्यादा तेज हो गयी है. खरीदार कम मिल रहे हैं. इन दोनों का भाव इस कदर गिर गया है कि अब यह गनौरा हो रहा है. सबसे ज्यादा फजीहत फूलगोभी एवं बैगन उत्पादक किसानों को हो रही है. आलम यह है कि फूलगोभी एवं बैगन बेचने यहां किसान खुशी- खुशी तो पहुंचते हैं लेकिन जब यहां तक लाये गये सब्जी का वाहन भाड़ा भी उन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है तो उनके यहां सिवाय अफसोस के कुछ नहीं होता है. बाजार समिति में फूलगोभी प्रति टोकरी 50 से 60 रुपये ( एक टोकड़ी में 30 से 40 पीस ) बेचा जा रहा है. इस हिसाब से फूलगोभी प्रति पीस करीब पौने दो से दो रुपये के हिसाब से थोक मंडी में बिक रहा है. इसी प्रकार भंटा बैगन थोक मंडी में प्रति किलो पांच से छह रुपये बेचा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें