Advertisement
नववर्ष को यादगार बनाने में जुटे लोग
युवाओं में दिख रहा खासा उत्साह म्यूजिकल ग्रीटिंग्स कार्ड प्रेमी-प्रेमिकाओं को रहे लुभा बिहारशरीफ (नालंदा) : नववर्ष को लेकर सभी लोगों खास कर युवा पीढ़ी में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. लोग अपने – अपने तरीके से इस खास मौके को यादगार बनाने में जुट गये हैं. इस मौके पर पिकनिक स्पॉट के लिए […]
युवाओं में दिख रहा खासा उत्साह
म्यूजिकल ग्रीटिंग्स कार्ड प्रेमी-प्रेमिकाओं को रहे लुभा
बिहारशरीफ (नालंदा) : नववर्ष को लेकर सभी लोगों खास कर युवा पीढ़ी में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. लोग अपने – अपने तरीके से इस खास मौके को यादगार बनाने में जुट गये हैं. इस मौके पर पिकनिक स्पॉट के लिए कोई पार्क, कोई पहाड़ तो कोई दर्शनीय स्थलों को पसंद कर वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि इधर, संध्या ढलते ही कनकनी बढ़ जाने से लोगों को ठिठुरन भी हो रही है.
ऐसे में अधिकतर लोग पिकनिक मनाने के लिए ज्यादा दूर जगह जाने को पसंद नहीं कर रहे हैं. हालांकि नववर्ष मनाने के लिए जिले के अधिकतर लोगों की पहली पसंद राजगीर रही है. इसलिए इस बार नववर्ष पर फिर यहां भीड़ लगेगी. यहां के कुंडों पर स्नान के लिए तांता लग जायेगा.
नववर्ष पर रेस्टोरेंटों में होगी खास व्यवस्था : नववर्ष के मौके पर शहर के कई रेस्टारेंट को काफी सुंदर ढंग से सजाया संवारा गया है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए कई रेस्टोरेंट मालिकों ने अपने यहां खास पकवान की व्यवस्था की है. जब इन रेस्टोरेंट में लोग पहुंचेंगे, तो वहां हल्की गुलाबी रोशनी होगी. डाइनिंग टेबल खास अंदाज में सजे मिलेंगे. आप चाहे तो नववर्ष मनाने के लिए शहर के किसी खास रेस्टोरेंट का चुनाव भी कर सकते हैं.
फेसबुक व वाट्स एप का होगा उपयोग : नववर्ष पर एक- दूसरे को बधाई देने के लिए युवा वर्गो में इस बार फेसबुक एवं वाट्स एप का क्रेज दिख रहा है. वे इसके दीवाने हैं और पैसों को बचाने के साथ खूबसूरत तसवीर व दिलकश बातें कहने के लिए फेसबुक और वाट्स एप को नववर्ष पर सबसे उपयुक्त मानते हैं. आर्यन राज एवं संजीव कुमार ने बताया कि नववर्ष मौके पर वे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक एवं वाट्स एप पर दिल खोल कर बातें करेंगे और एक-दूसरे के यहां इसके माध्यम से खूबसूरत तसवीरों को भेजेंगे.
आइ लव यू बोल रहा ग्रीटिंग्स कार्ड : ग्रीटिंग्स बाजार में एक ऐसा म्यूजिकल कार्ड उपलब्ध है, जिसे खोलने पर वह आइ लव यू कहना शुरू कर देता है. प्रेमी- प्रेमिकाओं को ऐसे कार्ड खूब भा रहे हैं. इसलिए यह कार्ड फुल डिमांड पर चल रहा है. बाजार में यह कार्ड 45 से लेकर 450 रुपये प्रति पीस उपलब्ध है.
बैलून व फूलों की बढ़ी डिमांड : नववर्ष को लेकर बाजार में गेंदा एवं गुलाब फूलों की काफी डिमांड हो रही है.रंग-बिरंगे विभिन्न प्रकार के बैलूनों की अच्छी- खासी बिक्री हो रही है. अचानक इन सामान का फु ल डिमांड की वजह से इनके मूल्य में भी काफी उछाल आ गया है. इसके अलावे मुरगा एवं बकरी मीट की बिक्री बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement