परबलपुर:प्रखंड परिसर के निकट गुरुवार को सरकार द्वारा पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण नहीं करने व बांटी गयी सामग्री में पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा घोर अनियमितता बरतने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता ललन प्रसाद सिन्हा द्वारा किया जा रहा आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. आमरण अनशन स्थल पर सैकड़ों बाढ़ पीड़ित उपस्थित हैं. इस संबंध में श्री सिन्हा ने बताया कि खाद्यान्न मिलने की आस में हम बाढ़ पीड़ित प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. इस रवैये से क्षुब्ध लोगों ने खाद्यान्न के गबन की आशंका जतायी है. बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्यान्न वितरण के लिए परबलपुर स्थित कई गोदामों में अनाज रखा हुआ है. उन्होंने पदाधिकारियों से प्रखंड के किन-किन पंचायतों में राहत बांटने के आधार की जानकारी मांगी है. बाढ़ पीड़ितों को कहीं-कहीं पर नगद राशि प्रदान की गयी है,लेकिन अनाज का वितरण नहीं किया गया है. इस संबंध में सीओ इम्तियाज करीम ने कहा कि अनशन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता को सभी प्रश्नों का जवाब दे दिया गया है.
साथ ही, उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह भी किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के दो पंचायत शंकरडीह व पिलिच ज्यादा प्रभावित था, जिसमें कुल 1340 लोगों को चिह्न्ति किया गया है.फसल व मकान क्षति का आकलन किया जा चुका है.अब उनके राहत पहुंचाने का कार्य वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद किया जायेगा. इस मौके पर यमुना प्रसाद,राकेश प्रसाद,मुन्ना कुमार,नवीन कुमार,सुधा देवी,लालमुनी देवी सहित सैकड़ों लोग अनशन पर बैठे हुए है.