कमिश्नर की अध्यक्षता में 17 मई तक पहली बैठक होने की संभावना
Advertisement
स्मार्ट सिटी: बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सभी नाम तय
कमिश्नर की अध्यक्षता में 17 मई तक पहली बैठक होने की संभावना बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी के कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर होगा. सभी की सहमति से कार्यों को कराया जायेगा. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड के सभी डायरेक्टरों का नाम फाइनल हो गया है. बोर्ड के चेयरमैन पटना […]
बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी के कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर होगा. सभी की सहमति से कार्यों को कराया जायेगा. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड के सभी डायरेक्टरों का नाम फाइनल हो गया है. बोर्ड के चेयरमैन पटना के कमिश्नर आनंद किशोर हैं. उन्हीं की अध्यक्षता में अब आगे सभी बैठकें स्मार्ट सिटी की होगी. सभी डायरेक्टरों की विवरणी को दो दिनों में ऑनलाइन कर दिया जायेगा. इसके बाद बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी की साइड पर लोग देख सकेंगे. दो स्वतंत्र प्रतिनिधियों के नाम भी नगर विभाग विकास व वित्त विभाग से प्राप्त हो गया है. उनकी सहमति पत्र के लिए कर्मी को पटना भेज दिया गया है.
इसके बाद अब तक किये गये सभी कार्यों की विवरणी भारत सरकार के पास भेज दी जायेगी. कार्यों को संपादित करने के लिए बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी कंपनी के नाम से निबंधन कराया गया है. स्मार्ट सिटी की योजना 1517 करोड़ रुपये की है. राज्य सरकार की हिस्सेदारी की राशि 488 करोड़ रुपये इसके अतिरिक्त कंपनी गठन के लिए 2.50 करोड़ रुपये का भार वहन करना होगा. राज्य सरकार के द्वारा 488 करोड़ आवंटित किया गया है. स्मार्ट सिटी मिशन को एक केंद्रीय प्रायोजित स्कीम के रूप में चलाया जायेगा. कंपनी रजिस्ट्रेशन के बाद उससे काम लिया जाना है. इसके लिये ऑर्टिकल ऑफ एसोसिएशन व मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन तैयार किया गया है. बुनियादी सुविधाओं के तहत 24 घंटे सातों दिन हर घर में पानी सप्लाई करने का उद्देश्य है. इसी प्रकार बिजली के क्षेत्र में संरचनात्मक कार्य करके एक कंट्रोल रूम बनाया जाना है.
जून से सर्वे व टेंडर का कार्य होगा शुरू
सर्वे व टेंडर तैयार करने का कार्य एक जून से प्रारंभ हो जायेगा. स्मार्ट सिटी के कार्यों को संचालित करने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का गठन कर लिया गया है. इसमें भारत सरकार के एक अधिकारी, पटना कमिश्नर, नगर आयुक्त,डीएम, मेयर समेत दस सदस्य शामिल है. 17 मई तक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पहली बैठक होगी.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर व शेयर एक नजर में
प्रतिनिधि वित्त विभाग कुमार राजेश कुमार श्रीवास्तव बिहार वित्त सेवा संयुक्त सचिव, वित्त विभाग 1000 शेयर
प्रतिनिधि नगर विकास सह आवास विभाग देवेंद्र प्रोज्ज्वल उप सचिव सह नोडल पदाधिकारी नगर विकास विभाग. 1000 शेयर
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, पटना प्रमंडल 1500 शेयर
प्रबंध निदेशक भरत झा, नगर प्रशासन, नगर विकास व आवास विभाग 500 शेयर
जिलाधिकारी नालंदा डॉ त्यागराजन एसएम 500 शेयर
नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, बिहारशरीफ नगर निगम 5000 शेयर
क्या कहते हैं अधिकारी
स्मार्ट सिटी के कार्यों को संचालित करने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का गठन किया गया है. जिसमें सात लोग शामिल हैं. इनमें से दो विभागों के अधिकारियों को नामित करने का प्रावधान है़ अब सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ही सभी निर्णय लिये जायेंगे. हर बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता में होगी.
सौरभ जोरवाल, आयुक्त,नगर निगम, बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement