वन विभाग करायेगा बच्चों को पौधे उपलब्ध
Advertisement
पौधारोपण कर बच्चे करेंगे पर्यावरण के प्रति जागरूक
वन विभाग करायेगा बच्चों को पौधे उपलब्ध बिहारशरीफ : जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा स्कूलों में इको क्लब के गठन में विशेष रूचि दिखायी जा रही है. अब तक जिले के लगभग 85 माध्यमिक विद्यालयों में इको क्लब स्थापित हो चुके हैं. छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर के साथ-साथ विभिन्न सरकारी व खाली पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण […]
बिहारशरीफ : जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा स्कूलों में इको क्लब के गठन में विशेष रूचि दिखायी जा रही है. अब तक जिले के लगभग 85 माध्यमिक विद्यालयों में इको क्लब स्थापित हो चुके हैं. छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर के साथ-साथ विभिन्न सरकारी व खाली पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण भी किया जा रहा है. जिला शिक्षा कार्यालय के डीपीओ जय बनर्जी ने योजना के संबंध में बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है,
जिसके तहत बच्चों के सहारे आमलोगों में जागरूकता के साथ-साथ हरियाली को भी बढ़ाना है. विगत पांच सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने संबोधन में बच्चों को प्रकृति के बीच रहने की सलाह दी गयी थी. अब सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के लिए स्कूलों का चयन किया गया है तथा स्कूलों में इको क्लब स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. जिन विद्यालयों में इको क्लब का गठन हो चुका है
वहां जिले के वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इको क्लब का गठन सीबीएसई, आई.सी.एस.ई. केन्द्रीय विद्यालयों तथा बिहार सरकार तथा रमसा के विद्यालयों में भी किया जा रहा है. सभी कोटि के स्कूलों में पर्यावरण में विशेष रूचि रखने वाले 30-50 छात्र-छात्राओं को इको क्लब का सदस्य बनाकर उन्हें पौधा रोपण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इको क्लब के सदस्य स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं, अपने अभिभावकों तथा पड़ोसियों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करेंगे.
लोगों को स्वच्छता के बारे में किया जागरुक:बिंद. प्रखंड के कथराही पंचायत के कथराही गांव में स्वछताग्राहीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार ग्रामीणों को सामूहिक रूप से गांव के चौराहे पर जाकर खुले में शौच से होने वाली बीमारी के बारे में बताया. स्वच्छता ग्राहियों ने लोगों के घरों में शौचालय बनाने एवं उपयोग करने का संदेश दिया. शौचालय ही स्वास्थ्य, सम्मान व सुरक्षा की गारंटी है. स्वच्छता ग्राही बिटूतोष कुमार ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय बनाया जा रहा है. खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए गांवों में घूम-घूम कर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक किया गया. गांव के घनी आबादी वाले जगह पर लोगों को इकट्ठा किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि हम अपनी लाचारी के कारण खुले में शौच करने को जाते हैं. यहां तक कि खुले में शौच जाने के दौरान कई लोगों के पानी में डूबने से मौत हो जाती है. जबकि रात के समय सांप बिच्छू काटने का डर भी बना रहता है.
खुले में शौच से कई तरह की बीमारियां फैलती है. इस से कमाई का बड़ा हिस्सा चिकित्सा पर खर्च करना पड़ता है. कथराही पंचायत के मुखिया चैंपियन यादव ने लोगों से ओडीएफ अभियान से जुड़कर निर्मल गांव निर्मल भारत बनाने की अपील की.
इसके लिए व्यवहार परिवर्तन करने को कहा है. इस पावन मौके पर कथराही पंचायत के मुखिया चैंपियन यादव ,स्वच्छताग्राही बिटुतोष कुमार,निशांत जी ,नंदू पासवान ,प्रियंका कुमारी, कशीक कुमारी एवं प्रखंड के सभी स्वच्छताग्राहीयो के साथ- साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement