38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Train News: वैशाली व संपर्क क्रांति समेत 31 जोड़ी ट्रेनों में अब नये कोच, बढ़ जाएगी सीटों की संख्या

IRCTC/Indian Railways: पूर्व मध्य की 31 जोड़ी ट्रेनों में नये कोच लगाये जाएंगे. एलएसआरडी कोच लगने से अब सीटों की संख्या में भी इजाफा होगा. वैशाली एक्सप्रेस व संपर्क क्रांति में भी ये सुविधा मिलेगी.

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों में कोच लगाने का निर्णय लिया है. इनमें वैशाली एक्सप्रेस व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल है. इन ट्रेनों में एलएसआरडी कोच लगेंगे. इससे सामान्य श्रेणी की सीटें 31 तक बढ़ जायेगी. इसका फायदा आम यात्रियों को मिलेगा.

पूर्व मध्य रेलवे की 31 जोड़ी ट्रेनों का चयन

पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे की 31 जोड़ी ट्रेनों का चयन इस कोच के लिए किया गया है. फिलहाल एलएस श्रेणी की कोच संचालित की जा रही है. इसकी जगह एलएसआरडी कोच लगायी जायेगी. अलग-अलग रैक संख्या के आधार पर कोच की व्यवस्था होगी.

ऐसी होगी व्यवस्था

  • 12553/54 वैशाली एक्सप्रेस में चार रैक में कुल 16 एलएस कोच हैं. इसमें सीटों की संख्या 1600 है. यह अब 124 सीट बढ़कर 724 सीट हो जायेगी.

  • 12565/66 बिहार संपर्क क्रांति में नौ एलएस कोच से सीटों की संख्या 900 से बढ़कर 993 हो जायेगी.

  • 15267/68/12545/46, 1554748 रक्सौल लोकमान्य तिलक में इस बदलाव के बाद 40 कोच से सीटों की संख्या 4000 से बढ़कर 4062 हो जायेगी.

  • 15273/74 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल में इस बदलाव के बाद दो कोच से सीटों की संख्या 1200 से बढ़कर 1293 हो जायेगी.

  • 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में सीट 400 से बढ़कर 431 हो जायेगी.

Also Read: Bihar: मुजफ्फरपुर में चमकी-बुखार ने फिर दी दस्तक, रेफर करने के बाद बच्चे को ढूंढता रहा स्वास्थ्य विभाग
इन ट्रेनों में लगेगा दिव्यांग कोच :

रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों के लिए दिव्यांग कोच लगाने का निर्णय लिया है. इसमें वैशाली एक्सप्रेस व जनसाधारण एक्सप्रेस शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें