8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप की ठोकर से ऑटो सवार दो लोगों की मौत

करजा थाना क्षेत्र के मड़वन स्थित पेट्रोल पंप के समीप एनएच-722 पर पिकअप की ठोकर से ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गयी़ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़

करजा थाना के मड़वन में पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना हादसे के बाद लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने कराया शांत मड़वन मुज: करजा थाना क्षेत्र के मड़वन स्थित पेट्रोल पंप के समीप एनएच-722 पर पिकअप की ठोकर से ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गयी़ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़ हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी़ वहीं लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया़ इस दौरान मौके पर पहुंचे एसआइ केके मिश्रा के समझाने पर लोग शांत हुए़ मृतक की पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के करणपुर निवासी चूल्हा सहनी के पुत्र सुनील सहनी के रूप में हुई, जबकि दूसरे की पहचान मड़वन खुर्द निवासी मो इस्लाम की पत्नी नजमा खातून के रूप में हुई़ जानकारी के अनुसार, करणपुर निवासी सुनील सहनी भगवानपुर से ऑटो से रकसा स्थित बेटी के घर मिलने जा रहा था़ वहीं नजमा खातून शहर से दवा लेकर लौट रही थी़ इसी क्रम में जैसे ही पेट्रोल पंप के समीप सवारी उतारने के लिए ऑटो रुका कि पीछे से आ रहे पिकअप ने जोरदार धक्का मार दिया़ इस दौरान पिकअप पर सवार सुनील सहनी व नजमा खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ स्थानीय लोगों ने नजमा खातून को आनन-फानन में निजी अस्पताल में ले गये, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी़ वहीं सुनील सहनी की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करजा ले जाने के क्रम में मौत हो गयी़ इसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर हंगामा करने लगे़ वहां पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ गाड़ियों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें