8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बनेंगे दो बाइपास, 17 सड़कों का होगा चाैड़ीकरण

जिले में बनेंगे दो बाइपास, 17 सड़कों का होगा चाैड़ीकरण

वित्तीय वर्ष-2024-25 वार्षिक कार्य योजना में 17 सड़क व 16 पुल का प्रस्ताव आरसीडी ने विभाग को भेजा-

मिठनपुरा से रोहुआ व तुर्की चौक से पक्की सराय, भाया मधौल, केरमा, सुस्ता व कच्ची पक्की भी शामिल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पथ निर्माण विभाग-एक (आरसीडी ) की ओर से सड़क व पुल-पुलिया को लेकर वित्तीय वर्ष-2024-25 की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर पटना विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है. इसमें शहर में जाम की समस्या से निबटने को लेकर भी दो बाइपास रोड को शामिल किया गया है. जिसमें मिठनपुरा से रोहुआ चौक व तुर्की चौक से पक्की सराय भाया मधौल, केरमा, सुस्ता व कच्ची पक्की चौक पथ को चिह्नित कर योजना बनायी गयी है. इस योजना में शहर व शहर से जुड़े स्टेट हाइवे में 17 सड़क के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण के साथ 16 पुल-पुलिया के प्रस्ताव को तैयार किया गया है. आरसीडी-1 के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने अधीक्षण अभियंता उत्तर बिहार पथ अंचल को कार्य योजना भेजा है. इसमें सभी मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड है. योजना में ट्रैफिक की गणना के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस योजना में पथ निर्माण विभाग के कुछ जर्जर भवन व कार्यालय भवन को भी शामिल किया गया है. हालांकि इन योजनाओं पर लोकसभा चुनाव बाद ही किसी प्रकार की आगे की कार्रवाई होगी. पटना विभाग की ओर से मांगे जाने के बाद यहां से वार्षिक कार्य योजना को भेजा गया है.

इन सड़कों का होगा कायाकल्प

– चांदनी चौक से बखरी पथ

– मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-57 फ्लाइ ओवर, अखाड़ाघाट पुल, पुरानी बाजार नाका, आमगोला, रामदयालु नगर पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण

– मुजफ्फरपुर-पुराना मोतीहारी रोड में मजबूतीकरण कार्य

– माड़ीपुर पावर हाउस चौक से सकरी पथ

– मुजफ्फरपुर-पूसा पथ में पीआर कार्य

– एसएच-86 पीआर कार्य

– मोतीपुर-साहेबगंज पथ – कांटी-मड़वन पथ में आइआरक्यूपी कार्य

– कांटी-रघईघाट रोड में आइआरक्यूपी कार्य

– तुर्की चौक-एनएच-77 से पक्की सराय चौक भाया मधौल, केराम, सुस्ता, कच्ची-पक्की पथ

– बखरा-वैशाली पथ पीआर कार्य

– माड़ीपुर-चौक से डीएम आवास रोड

– मझौली-कटरा पथ के शेष भाग में पीआर कार्य

– मुजफ्फरपुर-रेवा घाट पथ

– रामदचंद्रा से बाघी महुआ मुख्य पथ भाया पदमौल

– अवशेष एनएच-28 मोतीपुर

– मिठनपुरा-बेला इमली चौक-रोहुआ, मुजफ्फरपुर-पूसा पथ- बाइपास पथ

इन जगहों पर बनेगा पुल-पुलिया

– चांदनी चौक बखरी पथ में दादर पुल के समानांतर आरसीसी पुल

– कांटी- मोतीपुर पथ- 2 जगह

– देवरिया-जाफरपुर अंबारा पथ में- 3 जगह

– देवरिया बरूराज पथ में – 3 जगह

– मुजफ्फरपुर-महुआ पथ में – 3 जगह

– करजा-जैतपुर पथ

– जाफरपुर-आनंदपुर-खरौनी पथ

– मुजफ्फरपुर-पुराना मोतिहारी पथ- 2 जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें