Advertisement
गर्भवती महिला अखाड़ाघाट पुल से नीचे गिरी, गंभीर
मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट पुल से शुक्रवार की रात पांच माह की गर्भवती महिला रूपम देवी 40 फुट नीचे गिर गयी. आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. महिला का पति सुशांत कुमार अपने दो साल के मासूम बेटे को गोद में लेकर पुल से ही चिल्ला रहा था. स्थानीय लोग महिला को पुल […]
मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट पुल से शुक्रवार की रात पांच माह की गर्भवती महिला रूपम देवी 40 फुट नीचे गिर गयी. आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. महिला का पति सुशांत कुमार अपने दो साल के मासूम बेटे को गोद में लेकर पुल से ही चिल्ला रहा था. स्थानीय लोग महिला को पुल के नीचे से उठा कर सड़क पर लाये. उसे ऑटो रिक्शा में लाद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र कोईली भराव निवासी सुशांत कुमार ने बताया कि वह ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. दो साल के पुत्र दिव्यांशु को लेकर इलाज के लिए पत्नी रूपम कुमारी के साथ जूरन छपरा स्थित एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास आये थे. रात्रि करीब साढ़े आठ बजे घर वापस लौटने के क्रम में अखाड़ाघाट पुल के समीप रूपम का दुपट्टा बाइक के नीचे फंस गया. सुशांत बाइक रोक उसका दुपट्टा बाइक से निकाल कर दे दिया. रूपम बोली कि बेटे का पुराने डॉक्टर का जो दवा है. उसे नदी में फेंक देते है. वह दिव्यांशु को गोद में थमा दवा फेंकने के लिए पुल के किनारे पर गयी. इस बीच तेज गति से एक चारपहिया वाहन पास से गुजरी तो उसके शरीर का बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गयी.
रीता व इंद्रा देवी ने बचायी महिला की जान
अखाड़ाघाट झील बस्ती की रहने वाली महिला रीता देवी ने रूपम की जान बचायी. पुल से गिरने के बाद वह दर्द से कराह रहीं थी. तो दोनों महिला ने उसे सहारा देते हुए सदर अस्पताल तक लायी. रूपम का पति सिकंदरपुर आेपी पर अपना बयान दर्ज करवा रहे थे. सदर अस्पताल में स्थिति बिगड़ने के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया, तो दोनों ने मानवता का परिचय देते हुए महिला के साथ एसकेएमसीएच चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement