मुजफ्फरपुर : नगर निगम में पिछले कई चुनाव से किंग मेकर की भूमिका निभाते आ रहे विजेंद्र चौधरी इस बार अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं. रिजल्ट निकलने के बाद सक्रिय हुए तीसरे मोरचे के नेताओं से उन्होंने बुधवार को दिन में संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन अकेले में बात नहीं हो सकी, जिसके बाद वो अपने आवास पर लौट आये. वहीं, नगर विधायक गुट व तीसरा मोरचा मेयर पद पर अपने प्रत्याशी की जीत की बात कहने लगा है. इसको लेकर दावे भी किये जा रहे हैं. हालांकि डिप्टी मेयर
Advertisement
मेयर पद के लिए दावों का दौर
मुजफ्फरपुर : नगर निगम में पिछले कई चुनाव से किंग मेकर की भूमिका निभाते आ रहे विजेंद्र चौधरी इस बार अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं. रिजल्ट निकलने के बाद सक्रिय हुए तीसरे मोरचे के नेताओं से उन्होंने बुधवार को दिन में संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन अकेले में बात नहीं हो सकी, जिसके […]
मेयर पद के
को लेकर अब तक किसी तरह की चर्चा नहीं हो रही है. माना जा रहा है कि ज्यादा दावेदार होने की वजह से कोई खेमा इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहा है.
बुधवार की सुबह से ही मेयर पद को लेकर आंकड़ा पाने का खेल शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा. पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी की बेचैनी तीसरे मोरचे के सामने में आने के बाद और बढ़ गयी. वे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पहुंचे, जहां से तीसरे मोरचे की रणनीति बन रही थी. जब पूर्व विधायक वहां पहुंचे, तो विधान पार्षद दिनेश सिंह के करीबी जदयू नेता भूषण झा कुछ लोगों के साथ बैठे थे. पूर्व विधायक वहां कुछ देर एक कुरसी पर बैठे. फिर अलग एक कमरे में जाकर भूषण झा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने एकांत में बात करने से इनकार कर दिया.
हालांकि पूर्व विधायक के पक्ष से उनके साथी राकेश कुमार पप्पू पार्षदों से संपर्क कर रहे हैं.
तीसरे मोरचे के रणनीतिकार माने जानेवाले विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह भी दिलचस्पी ले रहे हैं, लेकिन खुद को इससे अलग बता रहे हैं. चर्चा तो यह भी है कि करीब एक दर्जन पार्षदों ने उनके हर निर्णय को मानने की सहमति भी दे दी है. पूर्व मेयर समीर कुमार, पूर्व जिप उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू, जदयू नेता भूषण झा देर रात तक रणनीति तय कर रहे थे.
विधायक सुरेश शर्मा के खेमे से मेयर पद के घोषित उम्मीदवार नंद कुमार साह पूर्व उपमेयर विवेक कुमार के साथ सुबह से ही पार्षदों से मिलते रहे. उन्हें अपने पक्ष में करने को लेकर अपने रणनीति, निगम के विकास व अन्य होने वाले प्रक्रिया पर सहमत कराने का प्रयास करते रहे. बताया जाता है कि इन्हें भी कुछ पार्षदों ने इनके विचारों को मानते हुए सहमति दी. दोनों ने विधायक के यहां भी जाकर बात की.
डिप्टी मेयर के दावेदारों की संख्या बढ़ने से बेचैनी बढ़ रही है. करीब डेढ़ दर्जन पार्षद डिप्टी मेयर की दावेदारी करने लगे है, लेकिन वार्ड-26 से जीते मान मर्दन शुक्ला पार्षदों को अपने पक्ष में करने में लगे हैं. वो इसमें सबसे आगे दिख रहे हैं.
इधर, पूर्व डिप्टी मेयर विवेक कुमार का दावा है कि उनके पक्ष में बहुमत का आंकड़ा पूरा हो चुका है. वे पूर्ण आश्वस्त है कि मेयर नंद कुमार साह ही बनेंगे. दूसरी ओर भूषण झा व समीर कुमार का कहना है कि इस बार जो मेयर – डिप्टी मेयर बनेगा वह स्वतंत्र रूप से निगम को चलायेगा. इसके लिए आंकड़ा पूरा हो चुका है. इधर, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी से जब होटल में जाने के बारे में जानकारी ली गयी, तो उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि पूर्व सांसद अर्जुन राय वहां आये हैं, इसलिए वह मिलने गये थे. चर्चा यह भी है कि वे नंद कुमार साह को मात देने के लिए कृष्णा साह व नीलम गुप्ता में से किसी एक को मेयर पद के लिए आगे कर सकते हैं.
दो खेमों ने किया दावा, हमारे पास पूरे पार्षद
किंग मेकर विजेंद्र चौधरी अलग-थलग पड़ते दिखे
डिप्टी मेयर पद के लिए डेढ़ दर्जन दावेदार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement