हमलोग जब इन मुद्दों पर विचार कर किसी प्रत्याशी को वोट देंगे तो निश्चित रूप से हमारा शहर विकास की ओर अग्रसर होगा. ये बातें शहर के मतदाताओं ने रखी. मौका था प्रभात खबर की आेर से शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित मतदाता जागरूकता सेमिनार में प्रत्याशियों के चयन व नगर निगम की सरकार कैसी हो विषय पर आयोजित सेमिनार का. इस मौके पर विभिन्न पेशे से जुड़े लोगों के अलावा सेवानिवृत अधिकारियों, शिक्षकों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, सामाजिक संगठनों, संस्कृतिर्मियों, छात्रों व एनसीसी के कैडेटों ने भी अपनी बातें रखी.
Advertisement
बहकावे में नहीं आएं, योग्य उम्मीदवार चुनें
मुजफ्फरपुर: नगर निगम चुनाव में हमलोगों को स्वच्छ, कर्मठ व ईमानदार छवि के प्रत्याशी को वोट करना चाहिए. किसी बहकावे में नहीं आना चाहिए. जाति-धर्म व रिश्तेदारी को प्राथमिकता देने के बजाय हमें इस बात को देखना चाहिए कि प्रत्याशी कैसा है, प्रचार के माध्यम से जितनी बातें कह रहा है, उसमें सच कितना है. […]
मुजफ्फरपुर: नगर निगम चुनाव में हमलोगों को स्वच्छ, कर्मठ व ईमानदार छवि के प्रत्याशी को वोट करना चाहिए. किसी बहकावे में नहीं आना चाहिए. जाति-धर्म व रिश्तेदारी को प्राथमिकता देने के बजाय हमें इस बात को देखना चाहिए कि प्रत्याशी कैसा है, प्रचार के माध्यम से जितनी बातें कह रहा है, उसमें सच कितना है.
यदि वह वार्ड पार्षद रहा है तो उसके किये गये कार्यों का ब्योरा लें. मुहल्ला स्तर पर लोग बैठ कर विचार करें. प्रत्याशियों के सामाजिक सरोकार को देखें. समाज के प्रति वह कितना संवेदनशील है, इसकी जांच करें. संभव हो तो यह भी देखें कि प्रत्याशी के तौर पर खड़ा हाेने के पीछे उसकी नीयत क्या है.
खुद करें मतदान, दूसरों को करें प्रेरित
वक्ताओं ने कहा कि निगम चुनाव में सही प्रत्याशियों के चुनाव के लिए जरूरी है कि हम मतदान करें. जब हम अपना वोट डालेंगे तभी अच्छे प्रत्याशी के चुनाव की बात कर सकते हैं. जब तक हम संगठित होकर स्वच्छ व ईमानदार छवि के प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे, हमारे वार्ड की हालत नहीं बदलेगी. हमलोगों को चाहिए कि खुद तो वोटिंग करें ही. दूसरों को भी वोट के लिए प्रेरित करें. परिवार के लोगों को बूथ तक ले जाएं. उन्हें वोट करने को कहे. जागरूकता कार्यक्रम में प्रो. जयकांत सिंह जय, बैंक अधिकारी एके ठाकुर, सीनियर सिटीजंस कौंसिल के अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद, सुमित चमड़िया, सुमित गिंदोरिया, इ.ब्रजेश्वर ठाकुर, संजीत किशोर, मो इश्तेयाक, ललिता कुमारी, अरविंद कुमार, पिनाकी झा, अधिवक्ता अरविंद कुमार, इ.रामस्वार्थ साह, डॉ संगीता शाही, डॉ संजय पंकज, डॉ फूलगेन पूर्वे, सुरेंद्र कुमार, पूर्व वीसी केपी राय मुख्य रूप से लोगाें को जागरूक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement