20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सापेक्षता का सिद्धांत मानव मेधा की उपलब्धि

मुजफ्फरपुर: साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में क्लब रोड स्थित मदर टेरेसा विद्यापीठ में आइंस्टीन जयंती मनायी गई. कार्यक्रम का उद्घाटन संगठन के अध्यक्ष डॉ राम किशोर प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा, आइंस्टीन वैज्ञानिक के गणितज्ञ, दार्शनिक, विचारक के साथ महान दार्शनिक थे. ये सापेक्षता का सिद्धांत मानव मेधा की महान उपलब्धि है. दो हजार […]

मुजफ्फरपुर: साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में क्लब रोड स्थित मदर टेरेसा विद्यापीठ में आइंस्टीन जयंती मनायी गई. कार्यक्रम का उद्घाटन संगठन के अध्यक्ष डॉ राम किशोर प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा, आइंस्टीन वैज्ञानिक के गणितज्ञ, दार्शनिक, विचारक के साथ महान दार्शनिक थे. ये सापेक्षता का सिद्धांत मानव मेधा की महान उपलब्धि है.

दो हजार वर्षो से भी अधिक गणित और भौतिकी का परिश्रम इस सिद्धांत में पूर्णत्व प्राप्त करता है. इसलिए उन्हें शताब्दी का महान वैज्ञानिक माना जाता है. मुख्य अतिथि डॉ नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा, वे विज्ञान के क्षेत्र में संसार के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति थे. 1921 में अमेरिका जाने पर राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में अगवानी की. राजनीतिज्ञ के रूप में विश्व सरकार की स्थापना करना चाह रहे थे. अध्यक्षता शशिकांत झा ने की. कहा, आइंस्टीन को महात्मा गांधी के प्रति अगाध प्रेम था. विषय प्रवेश संगठन के सचिव डॉ फूलगेन पूर्वे ने कराया.

उन्होंने कहा, मानव जीवन की तमाम मुद्दों पर उनके अपने विचार थे. आइंस्टीन ने स्थापित नियमों को कर्म व ज्ञान से जोड़ा. मौके पर डॉ विजय कुमार जायसवाल, डॉ डीपी दास, डॉ एनपी राय ने विचार रखे. बाल वैज्ञानिक डॉ अमितेश कुमार पाठक ने आइंसटीन के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया. अतिथियों का स्वागत मदर टेरेसा विद्यापीठ के प्राचार्य सतीश कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत किया. ऋतु, नैनीष, कोमल, पंकज व अंकित ने स्वागत गान पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें