दुखद . 50 फुट की दूरी पर जा गिरा सिर
Advertisement
जुगाड़ गाड़ी की फ्री ह्वील टूटी, चालक की हुई मौत
दुखद . 50 फुट की दूरी पर जा गिरा सिर मोतीपुर : कथैया थाना क्षेत्र के हरपुर में रविवार को भूसा लदी जुगाड़ गाड़ी की फ्री व्हील टूटने से चालक मो शोएब (30) का सिर, धड़ से अलग हो गया. हादसा इतना भयानक था कि शोएब का सिर करीब 50 फुट की दूरी पर जाकर […]
मोतीपुर : कथैया थाना क्षेत्र के हरपुर में रविवार को भूसा लदी जुगाड़ गाड़ी की फ्री व्हील टूटने से चालक मो शोएब (30) का सिर, धड़ से अलग हो गया. हादसा इतना भयानक था कि शोएब का सिर करीब 50 फुट की दूरी पर जाकर गिरा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अपनी जुगाड़ गाड़ी पर सुबह करीब 10 बजे शोएब महादलित टोले से भूसा लाने गया था. भूसा लाद कर उसने गाड़ी स्टार्ट की,तो इंजन की तरह इस्तेमाल किये जाने वाले पंपिंग सेट से कुछ आवाज आने लगी.
गाड़ी को स्टार्ट स्थिति में छोड़कर ही वह पंपिंग सेट को देखने लगा. इसी क्रम में इंजन का फ्री व्हील टूटकर निकल गया. तेज झटके से घूमती हुई निकली धारदार फ्री व्हील सीधे शोएब की गरदन पर जा लगी. झटके से शोएब की गरदन कट गयी. उसका सिर बगले के मुनेश्वर मांझी के घर की छप्पर पर जा गिरा. सिर कटा धड़ इस दौरान तड़पता रहा.
अचानक हुई इस घटना के बाद का नजारा देख लोग सकते में आ गये. इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे. अंगूरी खातून पति का शव देख बदहवास हो गयी. सूचना पर पहुंची कथैया पुलिस को लोगों का विरोध झेलना पड़ा. दारोगा राजेंद्र राम ने लोगों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद सिर व धड़ को एकत्र कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोएब ही गाड़ी मालिक था. इस घटना को लेकर परिजनों से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन नहीं मिलने पर यूडी केस दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement