मुजफ्फरपुर: कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश प्रसाद सिंह मंगलवार को लालू प्रसाद यादव की ब्रह्नापुरा पुलिस लाइन मैदान में आयोजित रैली में हिस्सा लेने मुजफ्फरपुर आये. उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद उनका यह जिले का पहला दौरा था.
ऐसे में रैली के बाद उन्होंने यहां के ऐतिहासिक गरीब स्थान मंदिर में जाकर माथा टेका, तो दाता कंबल शाह के मजार पर चादरपोशी की. उनके साथ दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
चुनाव की तैयारियों के संबंध में पूछे जाने पर श्री सिंह ने कहा, फिलहाल वे पटना जा रहे हैं, जहां प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चुनाव की रणनीति तैयार की जायेगी. दो-तीन दिनों में पुन: वापस जिला आयेंगे व चुनाव तक रहेंगे. इस दौरान तिलक मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय से ही चुनाव अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा, लोगों में कांग्रेस-राजद गठबंधन को लेकर उत्साह है. होली बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मुजफ्फरपुर आयेंगे. उनके आने की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जायेगी. मौके पर मो शब्बीर अंसारी, मोनौवर आजम, जेयाउल हसन पप्पू, आसिफ एकबाल, मो नईम राइन, मो शब्बीर हसन, मो कैसर, अरविंद कुमार मुकुल, कृपाशंकर शाही, विश्वनाथ राय, मो अशरफ, मो महताब, चंद्र किशोर यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
दूसरे दलों के नेताओं ने भी की भेंट
कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह के जिला में आगमन के साथ ही चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. लालू प्रसाद यादव की रैली में हिस्सा लेने के बाद श्री सिंह काफी देर तक इमलीचट्टी स्थित एक होटल में ठहरे. सूत्रों के अनुसार वहां कांग्रेस व राजद नेताओं के साथ ही कई अन्य दलों के नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की. चुनावी तैयारियों को लेकर कई सलाह भी दिये. इन नेताओं में अधिकांश ब्रrार्षि समाज के नेता शामिल थे. इस भेंट को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि कुछ दूसरे दल के स्थानीय नेता पार्टी छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामन सकते हैं, या चोरी छुपे उनकी मदद कर सकते हैं.