10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन झुलसी महिलाओं की इलाज के दौरान मौत

मुजफ्फरपुर : अलग-अलग घटनाओं ने युवती समेत तीन महिलाओं की जलने से इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गयी. सभी शवों का पोस्टमार्टम कर ओपी पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. घटना एक : मीनापुर थाने के चांदपरना गांव में मंगलवार की सुबह खाना बनाने के दौरान महिला झुलस गयी. इसमें उसका पुत्र रुदल […]

मुजफ्फरपुर : अलग-अलग घटनाओं ने युवती समेत तीन महिलाओं की जलने से इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गयी. सभी शवों का पोस्टमार्टम कर ओपी पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.

घटना एक : मीनापुर थाने के चांदपरना गांव में मंगलवार की सुबह खाना बनाने के दौरान महिला झुलस गयी. इसमें उसका पुत्र रुदल कुमार (आठ वर्ष) भी गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में दोनों को एसकेएमसीएच लाया गया. डॉक्टर ने देखने के बाद महिला को शत-प्रतिशत जले होने की बात कही. इलाज के दौरान शाम में महिला की मौत हो गयी. महिला के परिजनों ने बयान में घटना के लिए किसी को दोषी नहीं बताया है.
घटना दो : बोचहां थाने के मिल्की गांव निवासी संतोष चौधरी की पत्नी राधा देवी (24) को सोमवार की रात गंभीर रूप से जले होने पर एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था. डॉक्टर ने शत-प्रतिशत जले होने की बात कही. इलाज के दौरान मंगलवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गयी. इस बाबत मृतका के पिता ने ओपी पुलिस को बताया कि गैस पर खाना बनाने के दौरान पाइप फट जाने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गयी थी.
घटना तीन : करजा थाने के बसंतपुर मलिकान गांव निवासी मकसुद आलम की पुत्री चकसा परवीन (21) को सोमवार की रात गंभीर रूप से झुलसे होने के कारण एसकेएमसीएच में लाया गया था. डाॅक्टर देखने के बाद उसे बर्न वार्ड में भरती कर इलाज शुरू किया. इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें