10 मार्च को भागी थी, लाल बाजार थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी
Advertisement
प्रेमी के साथ फरार महिला मिली
10 मार्च को भागी थी, लाल बाजार थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : तीन बच्चों और पति को छोड़ एक माह पहले प्रेमी के साथ पश्चिम बंगाल से फरार महिला को नगर पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपित प्रेमी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. महिला के बरामद […]
मुजफ्फरपुर : तीन बच्चों और पति को छोड़ एक माह पहले प्रेमी के साथ पश्चिम बंगाल से फरार महिला को नगर पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपित प्रेमी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. महिला के बरामद होने की जानकारी पश्चिम बंगाल के लालबाजार थाना पुलिस को दे दी गयी है.
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा का एक युवक पश्चिम बंगाल की एक निजी कंपनी में काम करता है. वह लालबाजार थाना क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर सपरिवार रहता था. पिछले 10 मार्च को उसकी पत्नी अचानक गायब हो गयी. काफी-खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली, तो उसने लाल बाजार थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.
महिला के मोबाइल से खुला राज
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लालबाजार पुलिस ने छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान गायब महिला के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल और टावर लोकेशन से उसके मुजफ्फरपुर स्थित नगर थाना के अखाड़ाघाट में होने का खुलासा हुआ. इसके बाद लाल बाजार पुलिस ने शहर के नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह से संपर्क कर गायब महिला की बरामदगी में सहयोग करने का आग्रह किया.
बखरी से मिली महिला
लालबाजार पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर गायब महिला की बरामदगी के लिए नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार को जिम्मेदारी दी गयी. छानबीन के क्रम में उक्त महिला के सिवाइपट्टी के दिलीप नामक युवक के साथ रहने की बात सामने आयी. साथ ही दिलीप के अखाड़ाघाट स्थित एक कोचिंग सेंटर में गार्ड की नौकरी करने की भी जानकारी पुलिस को मिली. इस जानकारी के बाद पुलिस ने पहले दिलीप को हिरासत में लिया. फिर उसकी निशानदेही पर अहियापुर के बखरी स्थित एक मकान से महिला को भी बरामद कर लिया. पुलिस दोनों को पश्चिम बंगाल के लाल बाजार पुलिस के हवाले करेगी. बरामदगी की जानकारी वहां के पुलिस अधिकारियों को दे दी गयी है.
मिस्ड कॉल के बाद बने प्रेमी
दिलीप के मोबाइल पर दो साल पहले एक मिस्ड कॉल आया था. उक्त मिस्ड कॉल की जब उसने छानबीन की, तो वह एक महिला का नंबर निकला. उसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. इस बीच दोनों आपस में प्रेम करने लगे. महिला का ससुराल समस्तीपुर के रोसड़ा गांव में है. जब वह यहां आती थी, तो दिलीप को फोन कर वहां बुला उससे मुलाकात भी करती थी. मुलाकात के दौरान ही दोनों एक दूसरे के साथ जीवन व्यतीत करने का निर्णय ले लिया. इसके बाद महिला 10 मार्च को अपने तीन बच्चों और पति को छोड़ प्रेमी दिलीप के संग फरार हो गयी.
सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पहुंचा पति
पत्नी के बरामदगी की सूचना मिलते ही उसका पति आनन-फानन में नगर थाने पहुंच गया. सिरिस्ता में बैठी पत्नी के पास बैठ उसे तीनों बच्चों व घर-संसार का वास्ता देकर घर लौट जाने का आग्रह करने लगा. हालांकि उसके इस आग्रह का महिला पर कोई असर नहीं दिख रहा था. पति के इस अनुरोध के जवाब में वह लगातार चुप्पी साधे रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement