मुजफ्फरपुर : पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 12 मार्च को लोजपा का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. जिले से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. यह बातें लोजपा जिलाध्यक्ष शरीफुल हक व युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष विजय साह ने रविवार को कही. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मुजफ्फरपुर व वैशाली लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्ष के अलावा जिले के सभी पदाधिकारी इसमें शिरकत करेंगे.
पार्टी में विरोधी खेमे की बन रही सूची : प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देश के आलोक में लोजपा में विरोधी नेता व कार्यकर्ताओं की सूची बनायी जा रही है. जिलाध्यक्ष शरीफुल ने बताया कि उन्हें जिला कमेटी भंग होने के बाद प्रदेश कार्यालय में बुलाया गया था. जहां विजेंद्र चौधरी के साथ लोजपा के कुछ नेताओं के जाने की चर्चा की गई. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिले में जो भी पार्टी से हटकर विजेंद्र के समर्थन में जा रहे हैं उनकी सूची भेजी जाये. इस दिशा में कार्य शुरू हो चुका है. 12 मार्च को पटना में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी के अंदर विरोधियों की सूची प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी जायेगी.