मुजफ्फरपुर: पीजी हॉस्टल के छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना के तीसरे दिन पूरे कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हॉस्टल संख्या छह में भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
विवि थाना में भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है. इसके बावजूद शुक्रवार को कैंपस में तनाव का माहौल बना रहा. हॉस्टल थ्री व छह के बीच शुक्रवार दोपहर फिर विवाद हो गया. इसके बाद पीजी थ्री के छात्रों ने एकजुटता दिखाते हुए पीजी छह के मुख्य द्वार में ताला लटका दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने ताला खुलवाया.
बताया जाता है कि दोपहर में पीजी छह के कुछ छात्रों ने छत पर चढ़ कर पीजी थ्री के छात्रों के साथ गाली-गलौज की. इसके बाद पीजी थ्री के छात्र भी मौके पर पहुंच पीजी छह में रहने वाले छात्रों को अवैध करार देते हुए ताला लटका दिया. इधर, हॉस्टल में तालाबंदी की घटना के बाद डीएसपी ने वीसी डॉ पंडित पलांडे व कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला के साथ बैठक की. इस दौरान माहौल को शांत करने को लेकर काफी देर तक बातचीत हुई. इसमें विवि प्रशासन ने जिला व पुलिस प्रशासन पर स्थिति को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी सौंप दी. वहीं दो दिनों के भीतर वैध, अवैध छात्रों की सूची देने का आश्वासन भी विवि ने दिया है.