मीनापुर (मुजफ्फरपुर ) : अमर शहीद जुब्बा सहनी की पतोहू मुनिया (82 वर्ष) जिंदगी की जंग हार गयीं. गुरुवार की सुबह पांच बजे में चैनपुर स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. दोपहर में महदेइया पुरानी बागमती धारा के किनारे उनकी अंत्येष्टि कर दी गयी. पोते गया कुमार नेे मुखाग्नि दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एएसआइ सुनील कुमार पुलिस बल के साथ अंत्येष्टि स्थल पर सम्मान स्वरूप पहुंचे थे. परिजन के मुताबिक मंगलवार की रात अचानक मुनिया की तबीयत बिगड़ गयी.
हालांकि, रात में उसने दूध-रोटी खायी. बुधवार की सुबह कुछनहीं खाया. गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे उन्होंने मांग कर पानी पीया. इसी के साथ ही उसने प्राण त्याग दिये. परिजनों की चीत्कार सुन कर आसपास के लोगों को पता चला. इसके बाद ग्रामीणों के साथ मुखिया अजय सहनी पहुंचे. फिर विधायक मुन्ना यादव, बीडीओ संजय सिन्हा, पूर्व मुखिया सदरुल खान आदि ने पहुंच कर पार्थिव शरीर पुष्पांजलि अर्पित की.