पहल स्वयं सेवी संस्था की तरफ से कार्यशाला
Advertisement
बेहिचक घायल को इलाज के लिए पहुंचाएं अस्पताल
पहल स्वयं सेवी संस्था की तरफ से कार्यशाला मुजफ्फरपुर : पहल स्वयं सेवी संस्था के तत्वावधान में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जॉन एंबुलेंस की ओर से फर्स्ट एड मैनेजमेंट की दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन शनिवार को किया गया. कार्यशाला अखाड़ाघाट के असीम हेल्थ केयर एंड ट्रामा सेंटर में आयोजित किया गया था. उद्घाटन […]
मुजफ्फरपुर : पहल स्वयं सेवी संस्था के तत्वावधान में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जॉन एंबुलेंस की ओर से फर्स्ट एड मैनेजमेंट की दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन शनिवार को किया गया. कार्यशाला अखाड़ाघाट के असीम हेल्थ केयर एंड ट्रामा सेंटर में आयोजित किया गया था. उद्घाटन प्रख्यात सर्जन डॉ वीरेंद्र किशोर, एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी व डॉ एसपी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ शीला पांडेय, ब्रजेश ठाकुर, डॉ अमृता, आशीष वर्मा, सुधीर चंद्र वर्मा, मंतोष कुमार, शेखर कुमार, नवीन कुमार, उदय कुमार, रवि कुमार, मो जमील, रवि रंजन, पल्लवी आदि मौजूद थी.
डाॅ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि फर्स्ट एड का मतलब तुरंत मानवीय चिकित्सा सहायता पहुंचाना होता है. आजकल ऐसी खबरें आती रहती है कि सड़क पर घायल चीखता-कराहता पड़ा रहता है, लेकिन लोग इलाज के लिए किसी अस्पताल ले जाने के बजाय मूकदर्शक बने रहते है. इसका एक मात्र कारण जागरूकता नहीं होना है. लोगों से बिना किसी डर भय के घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement