20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम चुनाव के लिए पोस्टर वार शुरू

चुनाव की तैयारी नये साल व पर्व की बधाई देने के नाम पर खुद को प्रोजेक्ट कर रहे प्रत्याशी मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव में अभी करीब तीन महीने बाकी हैं, लेकिन चुनावी मैदान में उतरनेवाले लाेग अभी से कसरत में जुट गये हैं. भावी उम्मीदवार के रूप में खुद को प्रोजेक्ट करने के लिए […]

चुनाव की तैयारी नये साल व पर्व की बधाई देने के नाम पर खुद को प्रोजेक्ट कर रहे प्रत्याशी

मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव में अभी करीब तीन महीने बाकी हैं, लेकिन चुनावी मैदान में उतरनेवाले लाेग अभी से कसरत में जुट गये हैं. भावी उम्मीदवार के रूप में खुद को प्रोजेक्ट करने के लिए पोस्टर वार शुरू हो गया है. नया साल, वंसत पंचमी व गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामना के संदेश लिखे बैनर-पोस्टर हर गली-मोहल्ले में देखने को मिल रहा है. अभी से एक-एक वार्ड में 10-12 पोस्टर-बैनर टंग चुके हैं. एक अनुमान के मुताबिक शहर के सभी 49 वार्डों में पांच सौ से अधिक बैनर लग चुके हैं. यही नहीं, गन्नीपुर इलाके में मिश्रा टोला, आटीआइ व रेलवे लाइन के पास तो कई गेट भी सज चुके हैं. फेसबुक के माध्यम से भी वोटर को रिझाने की होड़ है. दिलचस्प बात यह है कि अधिकांश बैनर-पोस्टर पर नये चेहरे दिख रहे हैं.
बड़े दलों के नेता-कार्यकर्ता भी होड़ में. सामाजिक कार्यकर्ता के नाम लिखे पोस्टरों की तो भरमार है ही, मंच व संगठन से जुड़े नेताओं के साथ बड़े दल के नेता व कार्यकर्ता भी इसमें पीछे नहीं हैं. कोई अपनी पत्नी, तो कोई अपने परिजन की ब्रांडिग कर रहा है. जानकारों की मानें तो आरक्षण रोस्टर बदलने के कारण जहां वर्तमान पार्षद अपनी राजनीति कायम रखने के लिए जोड़-तोड़ में लगे हैं, वहीं नये चेहरे पुराने महारथी के मैदान में नहीं उतरने का फायदा उठाने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं. वार्ड 34, 30 व 31 में ऐसे कई दलों से जुड़े भावी उम्मीदवारों के चेहरे सामने आ गये हैं. निगम में आधी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है, लेकिन महिलाएं सामान्य वार्ड में भी भाग्य अजमा सकती हैं. इसे लेकर महिला उम्मीदवारों में मारामारी चल रही है. कई महिलाएं अपने पति की सामाजिक छवि की बदौलत चुनाव में भाग्य आजमाने के फिराक में हैं. उनका तर्क है कि भले ही उन्हें कोई नहीं जानता है, उनके पति को तो लोग जानते हैं. इसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा.
वार्डों में जलने लगी लाइटें. निगम चुनाव को लेकर भावी उम्मीदवार कितना सक्रिय हैं, इसका बानगी वार्डों में देखने को मिल रही है. जिस वार्ड में कल तक अंधेरा था, वहां लाइट जलने लगी है. गली-मोहल्ला में विकास के मसले पर बहस चल रही है. वार्ड के साफ-सफाई के लिए भावी प्रत्याशी निगम का चक्कर लगा रहे हैं. काम का श्रेय लेने के लिए होड़ मची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें